भागलपुर वालों के लिए खुशखबरी, विक्रमशिला सेतु के सामने बनेगा एक और 4 लेन पुल, लागत 1110 करोड़

PATNA : विक्रमशिला सेतु के समानांतर 4 लेन पुल का निर्माण अक्टूबर सेराज्यसभा में सुशील मोदी के सवाल पर गडकरी बोले : केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि भागलपुर के पास गंगा नदी पर बिक्रमशिला सेतु के समानांतर फोर लेन नए पुल का निर्माण इस साल अक्टूबर से शुरू होगा। 1110.23 करोड़ की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण अगले 4 साल में पूरा होगा।

गडकरी ने सोमवार को राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। मोदी के एक अन्य सवाल के जवाब में गडकरी ने बताया कि वाराणसी-औरंगाबाद के 6 लेन सड़क निर्माण का कार्य वर्ष 2023 में पूरा करने का लक्ष्य है। 60 फीसदी प्रगति के बाद परियोजना के रुक गए कार्यों को फिर से शुरू करने के लिए स्वतंत्र विशेषज्ञ की सुलह समिति के माध्यम से सारे विवादों को हल कर लिया गया है। गडकरी ने एनएच-31 के औंटा (मोकामा)- सिमरिया खण्ड को 4/6 लेन बनाने के बारे में बताया कि रेलवे के दो आरओबी के अलावा एक और आरओबी के सुझाव हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *