गांव वालों ने श’हीद की पत्नी को बनाकर दिया 10 लाख का मकान, हथेली बिछाकर करवाया गृहप्रवेश

देश के लिए शहीद हो जाना, अपने जीवन की कु’र्बानी देना, इससे बड़ी चीज और कुछ नहीं हो सकती। वहीं शहीद के परिवार की मदद करने से बड़ा पुण्य कुछ भी नहीं। मध्यप्रदेश के देपालपुर के पीरपीपलिया गांव के युवाओं ने शहीद मोहनलाल सुनेर के परिवार को 10 लाख रुपए का मकान तोहफे में दे दिया। सभी युवाओं ने अपनी हथेली बिछाकर सुनेर की पत्नी का गृहप्रवेश करवाया।

शहीद की पत्नी से गुरुवार को बड़ी संख्या में युवाओं ने राखी बंधवाई। इसके बाद घर में हथेलियों पर गृह प्रवेश कराया। आपकी जानकारी लिए बता दें कि इसके लिए युवाओं ने वन चेक फॉर शहीद नाम से अभियान चलाया था। जिसमें लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। इस अभियान से करीब 11 लाख रुपए जमा किए गए।

मोहनलाल सुनेर दिसंबर 1992 में त्रिपुरा में उ’ग्रवादियों से ल’ड़ते हुए शहीद हो गए थे। युवाओं का कहन है कि मोहनलाल के परिवार को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली। परिवार के सामने आर्थिक संकट आ गया। दो बच्चों का पेट भरना मुश्किल हो गया। दो वक्त की रोटी नहीं मिल पार रही थी।

शहीद की पत्नी राजूबाई ने बताया कि दोनों बच्चों को पालने के लिए कड़ी मेहनत की और झोपड़ी में रहते हुए मजदूरी कर बच्चों को बड़ा किया। पति की शहादत पर गर्व है और हम उन्हें सलाम करते हैं। उनकी कमी तो हमेशा रहेगी लेकिन देश के लिए शहीद होने बड़ी बात और कुछ नहीं है।

युवाओं का कहना है कि शहीद के परिवार के लिए 10 लाख रुपए में घर तैयार हो गया। एक लाख रुपए मोहनलाल की प्रतिमा के लिए रखे हैं। प्रतिमा भी लगभग तैयार है। सुनेर का बड़ा बेटा राजेश बीएसएफ में है। छोटा बेटा राकेश मां के साथ बेटमा रहता है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *