30% तक बढ़ेगा विमान किराया, पटना से दिल्ली का किराया 3300 से ~11700 के बीच

केंद्र सरकार ने गुरुवार को फ्लाइट कैपिसिटी और किराए पर नियंत्रण की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी। वैसे विमानन कंपनियों को बैलेंस शीट सुधारने में मदद के लिए किराए की उच्चतम और न्यूनतम सीमा में 30 प्रतिशत तक इजाफा भी कर दिया। फिलहाल एयरलाइंस को 80 प्रतिशत प्री-कोविड कैपिसिटी इस्तेमाल करने की अनुमति है। 25 मई, 2020 से देश में विमानों का परिचालन बहाल हुआ। नए प्राइस बैंड के मुताबिक पटना से दिल्ली का इकाेनाॅमी क्लास का किराया 3300 से 11700 के बीच हाेगा। इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट शुल्क, यात्री सुरक्षा शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं हैं।

पटना से इन शहराें का बढ़ा हुअा किराया अब इतना हाेगा/ शहर पहले नया किराया : दिल्ली 3000-9000 3300-11700, मुंबई 5500-15700 6100-20,400, काेलकाता 2000-6000 2200-7800 चेन्नई 5500-15700 6100-20,400 बेंगलुरु 5500-15700 6100-20,400 अहमदाबाद 5500-15700 6100-20,400 जयपुर 3000-9000 3300-11700 अमृतसर 3500- 10000 3900- 13000 वाराणसी 2000- 6000 2200- 7800 लखनऊ 2500-7500 2800-9800 हैदराबाद 4500-13000 5000- 16,900 पुणे 5500-15700 6100-20,400

भुवनेश्वर व काेच्चि के लिए एक-एक फ्लाइट 28 मार्च से
पहली बार 28 मार्च से काेच्चि-पटना-काेच्चि सेक्टर के बीच इंडिगाे की एक नई फ्लाइट शुरू हाेने वाली है। अब तक पटना से काेच्चि के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। 28 मार्च से ही भुवनेश्वर-पटना-भुवनेश्वर के बीच इंडिगाे की एक फ्लाइट शुरू हाेने वाली है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *