विमान किराया ढाई गुना महंगा, नए साल पर बिहार आने वालों को झटका, पहले से देना होगा अधिक पैसा

PATNA- दिल्ली रूट पर 17 जनवरी तक दोगुना और मुंबई रूट पर डेढ़ गुना है किराया, नववर्ष पर बुकिंग बढ़ते ही ढाई गुना तक बढ़ा विमान किराया, पटना-दिल्ली रूट का यह है हाल : ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखकर साल के अंत में और नव वर्ष के आरंभ में विदेश यात्राओं से परहेज भले कर रहे हैं लेकिन घरेलू उड़ानों में बुकिंग की एक अलग तस्वीर सामने आ रही है।

देश के पर्यटक और रमणीय स्थलों पर साल के अंत में छुट्टियां बिताने के लिये बढ़ी बुकिंग से घरेलू उड़ानों का किराया ढाई गुना बढ़ गया है। विशेषकर दिल्ली और मुंबई रूट पर 16 जनवरी तक विमान किराये में दोगुनी और डेढ़ गुनी बढ़ोतरी हुई है। यात्रा विशेषज्ञ किराये में बढ़ोतरी के पीछे तीन वजह बता रहें हैं। एक तो विदेश घूमने जाने वाले यात्रियों का अपने देश में ही रमणीय स्थलों की यात्राएं, दूसरी विंटर शेड्यूल में पहले की अपेक्षा विमानों का कम होना बताया जा रहा है। किराया सर्च करने की डिमांड की वजह से भी विमान किरायों में बढ़ोतरी देखी जा रही है।

शनिवार की रात नौ बजे तक पटना से दिल्ली जाने का किराया अभी से लेकर एक जनवरी तक न्यूनतम 5201 रुपये है। दो जनवरी से 16 जनवरी तक पटना से दिल्ली का किराया 4237 रुपये है। 17 जनवरी से अगले कुछ दिनों तक पटना से दिल्ली का किराया घटकर 2276 रुपये पर आ गया है। दिल्ली रूट सबसे ज्यादा डिमांड में हैं। पटना से दिल्ली जाने के बाद ही गोवा, जयपुर व अन्य शहरों के लिये लोग यात्रा करते हैं।

पटना से मुंबई रूट पर 15 जनवरी तक किराया छह हजार के आसपास है। 17 जनवरी से इसी रूट पर किराया घटकर चार हजार के आसपास आ गया है। मुंबई और पुणे के आसपास घूमने के लिये हर साल काफी संख्या में यात्री जाते है। पटना से इंडिगो और स्पाइस जेट की विमानें इस रूट पर उपलब्ध हैं।

पटना से कोलकाता जाने वाले यात्रियों की संख्या भी खूब है। एक जनवरी तक पटना से कोलकाता के बीच का किराया 52 सौ रुपये है। दो जनवरी के बाद इस रूट पर किराये में आंशिक कमी आएगी जबकि 17 जनवरी के बाद किराया घटकर 2470 रुपये हो गया है। कोलकाता से पटना के बीच 17 जनवरी के बाद इंडिगो की दो विमानों में बुकिंग की स्थिति टिकट बुकिंग ऐप पर आ रही है।

पटना से बेंगलुरु रूट पर एक जनवरी तक किराया साढ़े सात हजार के आसपास है। दो जनवरी को किराया घटकर 5000 आ गया है। 17 जनवरी के बाद किराया 37 सौ के आसपास है। अमूमन इस रूट पर किराया चार हजार के आसपास होता है। जाड़े के दिनों में बेंगलुरु का मौसम अधिकतर लोगों को पसंद आता है। लोग नंदी हिल्स की सुबह और मैसूर की खूब यात्राएं करते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *