दारोगा की बेटी विशाखा बन गई IAS, छठा रैंक हासिल किया, यूपीएसएसी परीक्षा में तोड़ दिये रिकार्ड

दारोगा की बेटी विशाखा बन गई IAS, छठा रैंक हासिल किया, यूपीएसएसी परीक्षा में तोड़ दिये रिकार्ड : दिल्ली पुलिस के द्वारका डीसीपी दफ्तर में तैनात एक दारोगा राजकुमार की बेटी विशाखा यादव ने छठी रैंक हासिल की है। विशाखा यादव का यह तीसरा प्रयास था। इससे पहले के दो प्रयासों में विशाखा ने प्रारंभिक परीक्षा भी नहीं पास की थी। विशाखा यादव उत्तर प्रदेश की मथुरा की रहने वाली हैं। विशाखा ने बीटेक दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनिरिंग से की है। वैंगलुरू में दो साल की नौकरी करने के बाद विशाखा ने यूपीएससी की परीक्षा पास की है।

विशाख ने तीसरे प्रयास में 6ठी रैंक हासिल की है। इधर आईपीएस स्मिथ जैन की पत्नी विशाखा जैन ने भी यूपीएससी में मैदान मार लिया है। वो आईएएस के लिये चयनित हुई हैं। भागलपुर के चिकित्सक डॉ. नरेंद्र जैन की बेटी विशाखा जैन ने पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा में 101 वां रैंक हासिल किया है। विशाखा की कक्षा छह तक की पढ़ाई भागलपुर के कार्मेल स्कूल में हुई है। इसके बाद पिता के साथ गुजरात चली गई। डॉ. नरेंद्र अभी गुजरात में परिवार के साथ रहते हैं। वहां वह निजी अस्पताल चला रहे हैं।

विशाखा की शादी वर्ष 2019 में स्मिथ जैन से हुई। वह गुजरात कैडर के आईपीएस हैं। विशाखा ने आईपीएस कैडर चुना है। इधर प्रदीप सिंह ने इस परीक्षा में पूरे देश में 26वां स्थान प्राप्त किया है। आम तौर पर हर साल टॉप करने वाले मजबूत आर्थिक स्थिति वाले परिवार से होते हैं लेकिन प्रदीप को वो वातावरण न मिलते हुए भी आज अपनी प्रतिभा का परचम पूरे देश में लहरा दिया है। उनकी इस सफलता के लिए प्रदीप ही नहीं उनके परिवार ने भी कई त्याग किए हैं।

जब पहली बार प्रदीप ने अपने पिता से बताया कि उन्हें यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर कलेक्टर या बड़ा अफसर अधिकारी बनना है तो उनके पिता मनोज कुमार ने बिना कुछ सोचे अपना घर बेच कर प्रदीप की पढ़ाई के लिए पैसा जुटाया।

पिता को अपने बेटे की मेहनत और लगन पर विश्वास था। प्रदीप दिल्ली में कोचिंग के लिए आए और आज पूरे देश में टॉप 26 में आकर अपने पिता का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया। प्रदीप के पिता इंदौर में ही एक पैट्रोल पंप पर काम करते थे। प्रदीप मूल रूप से बिहार के गोपाल गंज के रहने वाले हैं और इंदौर में रहते हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *