विभाष चंद्र बने भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति, तीन साल का होगा कार्यकाल

राज्यपाल सह कुलाधिपति लालजी टंडन ने मंगलवार को प्रो. विभाष चन्द्र झा को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया है। प्रो. झा भूगोल शास्त्र के राष्ट्रीय ख्याति के विद्वान हैं और केन्द्र सरकार की संस्था नेशनल एटलस एंड थिमेटिक मैपिंग आर्गनाइजेशन (नैटमो) के दो बार चेयरमैन रहे हैं। झारखंड के गोडा के मूल निवासी प्रो. झा अभी विश्वभारती शांति निकेतन में भूगोल शास्त्र के प्रोफेसर हैं।

इस विवि में कुलपति का पद कई महीने से रिक्त था। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के पहले ही वीर कुंवर सिंह विवि, आरा के साथ ही इस विवि के वीसी के लिए सर्च कमेटी ने अनुशंसा की थी। राजभवन सचिवालय ने मंगलवार की शाम प्रो. झा की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की। सर्च कमेटी के पैनल पर राज्य सरकार से मंत्रणा के बाद प्रो. झा की नियुक्ति की गयी है। तीन साल का उनका कार्यकाल होगा।

दो विवि में अब भी वीसी के पद रिक्त : राज्य के डॉ. भीमराव आम्बेडकर विवि मुजफ्फरपुर तथा मगध विवि बोधगया में अब भी कुलपति के पद रिक्त हैं। मगध विवि में तो प्रोवीसी का पद भी खाली है। हालांकि इन तीनों पदों के लिए विज्ञापन जारी है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *