बिहार में शुरू हुआ एनकाउंटर का खेल, STF ने 50000 इनामी अपराधी विवेक कुमार को मार गिराया

बेगूसराय 27 अप्रैल 2023, मुठभेड़ में ढेर हुआ 50 हजार का इनामी बटोहिया:बेगूसराय में एनकाउंटर के बाद फूटा गांव वालों का गुस्सा, पुलिस को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा; 5 घायल : कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश पुलिस ने एनकाउंटर में अतीक अहमद के बेटे को मार गिराया था. घटना के 2 दिन बाद गैंगस्टर अतीक अहमद की हत्या कर दी गई थी. लगता है एनकाउंटर का खेल अब बिहार में भी शुरू हो चुका है. बिहार के बेगूसराय से एक बड़ी खबर आ रही है जहां बताया जाता है कि एसटीएफ ने एक शातिर अपराधी को मार गिराया है. उसके ऊपर 50000 का इनाम था. घटना के विरोध में गांव वालों ने जमकर बवाल काटा और बिहार पुलिस के विरोध में नारेबाजी की.

बताया जाता है कि एनकाउंटर की खबर मिलते ही गांव के लोग आक्रोशित हो गए और पुलिस वालों को दौरा दौरा कर पीटने लगे. इस घर में 5 लोग घायल बताए जाते हैं.

ताजा अपडेट के अनुसार बेगूसराय में पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का कुख्यात इनामी बदमाश विवेक कुमार (28) उर्फ बटोहिया ढेर हो गया। मुठभेड़ के बाद गांव वालों से पुलिस पर हमला कर दिया। पुलिस जवानों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया।

मुठभेड़ में मटिहानी थाना अध्यक्ष विवेक भारती को पैर में और STF जवान संतोष कुमार के हाथ में गोली लगी है

बेगूसराय पुलिस को कुख्यात बटोही की काफी समय से तलाश थी। दो दिन पहले ही इसका एक साथी चोरी की बाइक के साथ मटिहानी पुलिस के हत्थे चढ़ा था। इस दौरान बटोहिया पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकला था। बटोहिया के साथी की निशानदेही पर ही पुलिस गंगा के दियारा इलाके में उसकी तलाश कर रही थी।

इसी दौरान पटना STF को सूचना मिली कि बटोहिया मटिहानी थाना क्षेत्र के आकाशपुर गांव में छिपा हुआ है। जिला पुलिस और STF ने टीम बनाकर गांव में दबिश दी। जैसी ही बटोहिया को इसकी सूचना मिली उसने और उसके साथियों ने पुलिस वालों पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस वालों की जवाबी कार्रवाई में वो ढेर हो गया। उसके दो साथी को पुलिस ने कार्बाइन, पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो आप हमें 5, 10, 20, 50 या ₹100 की आर्थिक मदद दे सकते हैं… आप हमें 8292560971 पर गुगल पे, फोन पे या पेटीएम कर सकते हैं..

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *