मधुबनी का बेटा विवेक ठाकुर बना मैट्रिक परीक्षा का सेकंड टॉपर, पिता करते हैं मजदूरी

मधुबनी से दूर सुदूर देहात के सरकारी उत्क्रमित हाई स्कूल का छात्र विवेक कुमार ठाकुर ने 486 अंक प्राप्त कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। नीतीश बाबू ने स्कूलों को मिडिल से हाई कर तो दिया लेकिन शिक्षक एक भी नहीं, गांव में बिना शिक्षक के अप्रवासी मजदूर का बेटा के लगन ने विवेक को राज्य का टॉपर बना दिया।

औरंगाबाद की रामायणी बनी मैट्रिक परीक्षा की टॅापर, मधुबनी का विवेक और नवादा की सान्या सेकेंड, प्राज्ञा को तीसरा स्थान ” अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा 2022 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसके अनुसार रमायणी राय, औरंगाबाद को पूरे बिहार में पहला स्थान मिला है। उसे 487 नंबर आया है। दूसरे नंबर पर सान्या कुमारी, नवादा और विवेक ठाकुर मधुबनी के छात्र है, दोनों को 486 नंबर है। तीसरे स्थान पर प्रज्ञा कुमारी औरंगबाद 485 नंबर है। टाप 5 में आठ बच्चे हैं। टाप 10 में 47 बच्चे हैं।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *