रेलवे का एलान, बिना कोरोना वैक्सीन लिए नहीं कर पाएंगे ट्रेन से सफर, टीका लेना सबके लिए जरूरी

PATNA : इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्रेन से सफर करने वाले बिहार के यात्रियों के लिए यह बहुत जरूरी सूचना है. ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने एक बड़ा एलान किया है. बिहार के यात्रियों को कोरोना की वैक्सीन लेनी जरूरी है, वरना वे ट्रेन से सफर नहीं कर पाएंगे. इसके अलावा यात्रियों को अपने साथ यात्रा से 72 घंटे पहले की आरटी पीसीआर रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी.

दरअसल हरिद्वार कुंभ मेला का आयोजन 27 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और बड़ी संख्या में बिहार के श्रद्धालुओं ने विभिन्न ट्रेनों से हरिद्वार के इस कुंभ मेले में शामिल होने के लिए रिजर्वेशन कराया है. कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए रेलवे की ओर से इस संबंध में बड़ा निर्णय लिया गया है. भक्तों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कोरोना महामारी से जुड़े प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य कर दिया है.

हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वाले यात्रियों के लिए रेलवे की ओर से यह दिशा-निर्देश जारी कर कहा गया है कि कोरोना वैक्सीन लेने वाले ही कुंभ मेले में जा सकेंगे. साथ ही जो भी श्रद्धालु ट्रेनों से यात्रा करेंगे उन्हें यात्रा के 72 घंटे पहले की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अपने साथ रखनी होगी. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जन संपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखकर अब हरिद्वार पहुंचने वाले सभी श्रद्धालुओं को यात्रा से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य कर दिया गया है. यात्रा के 72 घंटे पहले की कोविड-19 आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट साथ रखनी होगी.

श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने की इजाजत दी जाएगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का टीका ले लिया हो. इसका सर्टिफिकेट भी हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को अपने साथ रखना होगा. सारे सर्टिफिकेट की ऑरीजिनल कॉपी उन्हें ट्रेन पर चढ़ने से पहले स्टेशन पर ही दिखानी होगी. हरिद्वार स्टेशन पर उतरने के बाद भी यात्रियों को यही प्रमाण पत्र फिर से जांच कर रहे अधिकारियों या कर्मियों को दिखाना होगा.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *