बिहार के सभी डाकघरों में बनेंगे पैन कार्ड-रेलवे-एयर टिकट-जाति प्रमाण-पत्र-पासपोर्ट-वोटर कार्ड

बिहार के लोगों को डाकघर से किसान क्रेडिट कार्ड, पासपोर्ट, मनी ट्रांसफर सहित अन्य 300 सुविधाएं मिलेंगी। इसके लिए बिहार डाक सर्किल की ओर से प्रदेश के चुनिंदा डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर खोले जाएंगे। सेंटर खोलने के लिए डाकघरों को चिह्नित किया जा रहा है। अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक पटना से इसकी शरुआत कर दी जाएगी। इसके बाद पूरे बिहार में दिसंबर तक करीब 200 सेंटर खोलने का लक्ष्य है। वहीं बिहार के हर जिले में करीब 50 कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की प्लानिंग चल रही है। केंद्र सरकार से करीब 2000 सेंटर खोलने के लिए अनुमति मांगी गई है।

प्रत्येक जिले में एक-एक कर्मचारी को बनाया जाएगा मास्टर ट्रेनरकॉमन सर्विस सेंटर चालू करने से पहले प्रत्येक जिले में एक-एक कर्मचारी को मास्टर ट्रेनर बनाया जा रहा है। पहले चरण में केंद्र व राज्य सरकार की 90 योजनाओं का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। दिसंबर तक 325 सेवाओं के लिए कॉमन सर्विस सेंटर से जोड़ दिया जाएगा। कॉमन सर्विस सेंटर में डाक विभाग के कर्मचारी काम करेंगे।

ये सुविधाएं मिलेंगी : पैनकार्ड व आधार कार्ड, जाति प्रमाण-पत्र, पासपोर्ट सेवा, स्वायल हेल्थ कार्ड, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, खाद्य लाइसेंस, जनधन पेंशन योजना, मतदाता कार्ड से संबंधित सभी प्रकार के आवेदन, लेबर सर्टिफिकेट और रजिस्ट्रेशन।फास्ट टैग : फास्ट टैग से जुड़ीं सभी सेवाएंबैकिंग सेवाएं : लोन आवेदन जमा करना, ईएमआई कलेक्शन, एनपीएसरोजगार संबंधी सेवाएं :नेवी रिक्रूटमेंट, बेरोजगारों का निबंधन.. इनसे संबंधित आवेदन स्वीकार होंगेअन्य सेवाएं : सारथी, ई-चालान, ई-स्टांप, ई-वाहन सेवाएंशिक्षा सेवाएं : एनआईईएलआईटी, टैली सॉफ्टवेयर निबंधन, आईटीआई निबंधन, पाठ्यक्रम निबंधन, ऑनलाइन नामांकन, सीएडी निबंधन, छात्रवृत्तिइनकम टैक्स : रिटर्न, जीएसटी रिर्टन, टीडीएस रिर्टन, डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट, जमीन की रसीद व भूमि अधिग्रहण सर्टिफिकेट आदि।

बिहार के हर जिले में कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की योजना है। शहर, नगर परिषद और ग्रामीण इलाकों में लोगों को बेहतर सुविधा मिलेगी। एक सेंटर पर करीब 325 सेवाएं लोगों को दी जाएगी।-अनिल कुमार, चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, बिहार डाक सर्किल

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *