राज्यसभा की एक सीट के लिए 14 दिसंबर को मतदान, रामविलास के निधन से हुई थी खाली

PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की एक राज्य सभा सीट के लिए उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग ने इस चुनाव के लिए 14 दिसंबर की तारीख निर्धारित की है। रामविलास पासवान का निधन बीते अक्टूबर माह में हो गया था। इसके बाद से उनकी सीट खाली थी।
उपचुनाव के लिए निर्धारित महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख : 26 नवंबर
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख : 3 दिसंबर
नामांकन पत्रों की जांच की तारीख : 4 दिसंबर
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख : 7 दिसंबर
मतदान होगा : 14 दिसंबर को
मतदान का समय : सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
मतपत्रों की गिनती होगी : 14 दिसंबर को ही शाम 5 बजे से

रामविलास पासवान का निधन 74 साल की उम्र में बीते 8 अक्टूबर को दिल्ली में हो गया था। वे कई महीनों से बीमार थे। पासवान 2019 के जुलाई माह में ही राज्य सभा के सदस्य बने थे। यह सीट केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के लोकसभा चुनाव जीतने की वजह से खाली हुई थी। फिलहाल उनका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक था। इस चुनाव के संपन्न होने की आखिरी तारीख 16 दिसंबर है। चुनाव आयोग ने कहा है कि राज्य सभा के इस उपचुनाव में कोरोना संक्रमण के लिए जारी गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। बिहार के मुख्य सचिव को यह निर्देश दिया गया है कि एक वरिष्ठ अधिकारी की नियुक्ति की जाए, जो मतदान और पूरी चुनावी प्रक्रिया के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित करें।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *