वापस लौटे लालू, बिहार आने के बदले अभी दिल्ली में रहेंगे, नीतीश ने फोन कर जाना हाल-चाल

स्वदेश लौटे लालू, सीएम ने की बात : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव किरणी की ऑपरेशन कराने के बाद सिंगापुर से वापस भारत लौट चुके हैं. कल देर शाम हुई दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचे. इंडिया में चल रही खबरों के अनुसार अभी लालू प्रसाद यादव अपनी मिसा भारती के दिल्ली आवास पर रहेंगे. डॉक्टर ने उनको सावधानी बरतने को कहा है. कल उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने सिंगापुर में एयरपोर्ट पर जाने के बाद फोटो और वीडियो शेयर कर लोगों को इस बारे में जानकारी दी.

ताजा अपडेट के अनुसार राजद प्रमुख लालू प्रसाद शनिवार को सिंगापुर से स्वदेश वापस लौट आए हैं। दिल्ली एयरपोर्ट पर उनकी फ्लाइट 7.20 मिनट पर पहुंची। दिल्ली एयरपोर्ट से वे बड़ी पुत्री सांसद डॉ. मीसा भारती के आवास पर गए।

सीएम नीतीश कुमार ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद से फोन पर बात की और उनके स्वास्थ्य का हाल जाना। भागलपुर में समाधान यात्रा के दौरान राजद सुप्रीमो की स्वेदश वापसी को लेकर पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने कहा कि वे अभी सिंगापुर से दिल्ली आ रहे हैं। जब उन्हें पटना आना होगा तो वे यहां आयेंगे। अब वे स्वस्थ हो गये हैं।

शनिवार शाम लालू प्रसाद अपनी बड़ी पुत्री मीसा भारती के साथ सिंगापुर से 76 दिनों बाद भारत लौटे। फिलहाल लालू प्रसाद स्वास्थ्य कारणों से चिकित्सकीय देखरेख में मीसा के दिल्ली स्थित आवास पर ही रहेंगे। गौर हो कि लालू प्रसाद 26 नवंबर, 2022 को किडनी ट्रांसप्लांट कराने के लिए सिंगापुर गए थे। करीब ढाई महीने वे सिंगापुर में रहे। उनकी पुत्री रोहिणी आचार्य ने अपनी एक किडनी उन्हें दी। लालू प्रसाद की स्वदेश वापसी की सूचना सुबह में ही रोहिणी ने ट्वीट कर दी और उन्हें एयरपोर्ट पर सपरिवार विदा करने भी पहुंचीं। व्हील चेयर पर बैठाकर उन्हें एयरपोर्ट के लाउंज में लाने का वीडियो व तस्वीरें भी साझा की।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में लालू प्रसाद की पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी पहले से ही मौजूद हैं। साथ ही उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी भी दिल्ली में ही हैं। प्रदेश राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने बताया कि लालू प्रसाद की वापसी से उनके परिजनों एवं समर्थकों के चेहरे पर खुशी की लहर है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *