अभी-अभी : नौकरी मांगने पटना आये थे लाखों वार्ड सचिव, बिहार पुलिस ने जमकर पीटा

विधानसभा मार्च पर निकले वार्ड सचिवों पर लाठीचार्ज:4 साल से 1.15 लाख वार्ड सचिवों को नहीं मिला वेतन; कारगिल चौक पर बवाल के बाद पुलिस ने जमकर बरसाई लाठियां :

बिहार के पंचायत वार्ड सचिव उचित मानदेय और नौकरी स्थायी करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर उतर आए। बिहार में 1,14,691 वार्ड सचिव कार्यरत हैं। आक्रोशित वार्ड सचिवों ने गुरुवार दोपहर गांधी मैदान में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन रोकने के लिए दर्जनों पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था। प्रदर्शनकारी विधानसभा की ओर बढ़ ही रहे थे कि कारगिल चौक के पास उन्हें रोक लिया गया है। पुलिसकर्मी वार्ड सचिवों को समझाने बुझाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन वह उनकी एक न सुन रहे थे। इसके बाद पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण करने के लिए वाटर कैनन का प्रयोग किया।

हालात को काबू करने के लिए पुलिसकर्मियों ने लाठीचार्ज किया। इसमें महिलाओं सहित कई प्रदर्शनकारी घायल भी हुए हैं। वार्ड सचिव का कहना है कि पिछले 4 साल से लोग काम कर रहे हैं। अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। वार्ड के अंतर्गत होने वाले तमाम कामों को करते हैं, लेकिन वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। उनका कहना है कि जब तक सरकार उनकी बातें नहीं मानेंगी, तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा।

वार्ड सचिवों को लगातार 4 साल से काम करवाया गया। नल जल योजना, सात निश्चय के तहत होनेवाले सभी कामों को करते हैं। गांधी सचिवों ने प्रदर्शन के दौरान कोरोना के नियमों का जमकर उल्लंघन किया। सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान नहीं रखा, बिना मास्क के लोग घंटों प्रदर्शन करते रहे। पुलिस समझाने का प्रयास करती रही।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR ह्वाटसअप ग्रुप के लिए यहां Whattsup ट्विटर के लिए यहां TWITTER क्लिक करें

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *