बिहार में नए सरकारी शिक्षकों को गांव में करनी होगी नौकरी, केके पाठक बोले- ठीक से काम करो या नौकरी छोड़ दो

बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों को मिलेंगे टैब : बीपीएससी द्वारा शिक्षक बहाली में पास हुए नवनियुक्त शिक्षकों को लेकर बिहार सरकार की शिक्षा विभाग के अपर सचिव के के पाठक ने बड़ा आदेश जारी किया है. ट्रेनिंग के दौरान नए शिक्षकों को चेतावनी देते हुए केके पाठक ने साफ कर दिया कि आप लोग बीपीएससी द्वारा चयनित नए शिक्षक हैं. 2 से 3 दिनों में आप लोगों को स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा. आप लोगों को गांव में जाकर नौकरी करनी होगी. वहां के बच्चों को अच्छे से पढ़ना होगा. स्कूल की व्यवस्था कैसे सुधारे इस पर ध्यान देना होगा. गांव में जाकर नौकरी करने की या तो तैयारी कीजिए नहीं तो नौकरी छोड़ दीजिए. केके पाठक के सवाल पर ट्रेनिंग में उपस्थित शिक्षकों का कहना था कि वे लोग गांव में जाकर नौकरी करने को तैयार हैं.

बिहार लोक सेवा आयोग से चयनित सभी शिक्षकों को टैब दिए जाएंगे। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के यह जानकारी दी। शुक्रवार को श्री पाठक ने बेगूसराय व खगड़िया के शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों का निरीक्षण किया।

उन्होंने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे शिक्षकों से कहा कि कंप्यूटर चलाना नहीं जानते हैं तो जल्द सीख लें। कहा कि नए शिक्षकों का चरणवार प्रशिक्षण दिया जाएगा। अभी 22 हजार शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं। बेगूसराय के डायट में उन्होंने प्रशिक्षुओं को कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षकों की ज्यादा जरूरत है। अभी शहर के स्कूलों में पदस्थापन नहीं होगा। जो ग्रामीण क्षेत्र में काम नहीं करना चाहते,वे नौकरी छोड़ दें।

शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में 50 हजार पद और जुड़े

पटना। शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में 1 लाख 22 हजार 286 पदों पर बहाली होगी। बीपीएससी ने शिक्षा विभाग की अनुशंसा पर पहले ही 70 हजार से अधिक पदों की रिक्तियां जारी की थी। अब इसमें 51 हजार 664 पदों को जोड़ा गया है। पहले चरण में एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला गया था। इनमें एक लाख 20 हजार अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी किया गया। वहीं चयनित दस हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने योगदान नहीं किया। इन बची हुई सीटों को दूसरे चरण में जोड़ा जाएगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *