वॉचमैन का बेटा बना अफसर, किताबें उधार लेकर की पढ़ाई, कोचिंग ज्वाइन किये बिना पास किया UPSC

मुश्किल में बीता बचपन, किताबें उधार लेकर की पढ़ाई, सिक्योरिटी गार्ड के बेटे ने बिना कोचिंग के निकाला यूपीएससी : कुलदीप बेहद ही सामान्य परिवार से आते हैं. बचपन में उनके घर की आर्थिक स्थिति भी कमजोर थी. जिस वजह से उनके पिता सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करते थे, साथ ही खेतों में भी काम करना पड़ता था. उनके पिता की सैलरी उस समय केवल 1100 रुपए थी.

कुलदीप के 4 भाई-बहन हैं. जिनमें वे पढ़ाई लिखाई में सबसे ज्यादा आगे थे. उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है. 2011 में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद वे सिविल सेवा परीक्षाओं की तैयारी में जुट गए. हालांकि उस समय भी उनकी आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं थी, इस वजह से कई बार उन्हें किताबें उधार लेकर पढ़ाई करनी पड़ती थी.

कुलदीप द्विवेदी ने बिना कोचिंग के खुद से पढ़ाई करके यूपीएससी की तैयारी की. उन्हें सफलता मिली साल 2015 में. उन्होंने 242वीं रैंक हासिल की थी. आज वह एक आईआरएस ऑफिसर हैं.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *