केरल पहुंचा मॉनसून, कई राज्यों में झमाझम बारिश, जानें बिहार-झारखंड में कब से होगी मूसलाधार वर्षा

भारत (north India Weather) में मानसून दस्तक दे चुका है. मौसम विभाग के अनुसार मॉनसून इस साल दो दिन देर से केरल पहुंचा है. मॉनसून (Monsoon) के आते ही तटीय क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गयी है. वहीं, कई राज्यों में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली में आज भी हल्की बारिश होने की संभावना है. यूपी, बिहार, झारखंड में भी आसमान में बादल छाये रहेंगे और कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश हो सकती है.

मॉनसून ने केरल में दी दस्तक, कई राज्यों में बारिश शुरू
दो दिन देर से मॉनसून ने केरल में दस्तक दे दी है. इसके साथ ही कई राज्यों में झमाझम बारिश शुरू हो गयी है. वहीं झारखंड, बिहार, बंगाल और यूपी में प्री मॉनसून बारिश हो रही है. यहां 10 जून के बाद मॉनसून के पहुंचने की उम्मीद जतायी जा रही है.

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *