बिहार में शराब की अनोखी तस्करी,सिलेंडर में छुपा कर लाए जा रहे शराब का भंडाफोड़

बक्सर: शहर में इन दिनों अपराधियों की नकेल कसने को लेकर पुलिस पूरे एक्शन मोड में दिख रही है. नए साल के आगमन को लेकर राज्य में लागू शराब बंदी पर पुलिस की खाश नजर है. प्रशासन की मुश्तैदी ने अपराधियों और तस्करों की नकेल कसने में कोई कसर नही छोड़ी है इसी के तहत आज वीर कुंवर सिंह सेतु पर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेरती नजर आई. पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम जहां इंडेन गैस सिलेंडर के अंदर छिपाकर लाए जा रहे शराब को उत्पाद विभाग ने दबोच लिया.

बताते चलें कि शराबबंदी के बाद साल के अंतिम दौर में शराब तस्करों ने पुलिस और उत्पाद विभाग को परेशान कर रखा है.आज सुबह गंगा सेतु के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने गैस के सिलेंडर में शराब छिपाकर ले जा रहे शराब तस्कर को दबोच लिया.युवक आटो से वीर कुंवर सिंह सेतु पर उतर कर जैसे ही उत्पाद चेक पोस्ट के पहले सिढ़ियों से जा रहा था तो उत्पाद विभाग टीम को शक हुआ तो उसे पकड़ा गया. तलाशी के दौरान पता चला कि सिलेंडर को नीचे से काट दिया गया है. जब उसे खोला गया तो अंदर रायल स्टैग की दो एवं 8 पीएम शराब के 37 टेट्रा पैक रखे थे.

मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक संजय प्रियदर्शी ने बताया कि नव वर्ष को लेकर एसपी के निर्देश पर विशेष सतर्कता बरती जा रही है .सुबह ही. उत्तर प्रदेश की लगी सीमा पर महावीर दुबे को गिरफ्तार किया गया यह शहर के सिविल लाइन मुहल्ले का रहने वाला है जो सिलेंडर को नीचे से काट कर पेंदी में प्लेट लगा रखा था।. जिसे नट बोल्ट के माध्यम से कसा गया था. लेकिन इनकी चलाकी पकड़ी गई. वही तस्कर महावीर दुबे ने बताया कि 5 महीने से यह धंधा मैं करता था.

इस मामले पर बक्सर पुलिस अधीक्षक नीरज सिंह ने कहा कि शराब को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. गंगा के रास्ते हो या चेकपोस्ट सभी जगहों पर पैनी निगाह रखने के साथ-साथ जांच की जा रही है. लगातार वाहन जांच भी हो रहे हैं कई सफलताएं भी मिली है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *