विश्व स्तर का बनेगा सिमरिया घाट, गंगा स्नान करने वालों को हर की पौड़ी से बेहतर सुविधा मिलेगी

हर की पौड़ी से बेहतर बनेगा सिमरिया घाट : जल संसाधन सह सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री संजय कुमार झा ने कहा है कि बेगूसराय के सिमरिया घाट को हम हरिद्वार के हर की पौड़ी से भी बेहतर बनाएंगे। गुरुवार को विधान परिषद में उन्होंने इसकी घोषणा की। बताया कि उत्तर बिहार वासियों की लोक आस्था के प्रमुख केंद्र सिमरिया धाम के विकास एवं सौंदर्यीकरण के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार विस्तृत योजना को मंत्रिमंडल से मंजूरी मिल चुकी है। मुख्यमंत्री की इच्छा के अनुरूप सिमरिया धाम को हर की पौड़ी से भी सुंदर बनाएंगे। विधान पार्षद सर्वेश कुमार ने सिमरियाघाट के विकास को लेकर सवाल पूछा था।

मंत्री ने कहा कि जल संसाधन विभाग द्वारा तैयार योजना के तहत सिमरिया में रिवर फ्रंट के विकास और कल्पवास मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के लिए आधुनिक सुविधाओं का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान राजेन्द्र सेतु और निर्माणाधीन छह-लेन पुल के बीच में गंगा के बायें तट का आवश्यकतानुसार उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण करते हुए नदी भाग में लगभग 550 मीटर लंबाई में सीढ़ी घाट का निर्माण होगा। स्नान घाट के निकट चेंजिंग रूम का निर्माण होगा। स्नान घाट के समानांतर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था, गंगा आरती के लिए स्थल का निर्माण, धार्मिक अनुष्ठान के लिए मंडप का निर्माण, शेडेड कैनोपी, वाच टावर, श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था एवं लैंडस्केपिंग, शौचालय परिसर, धर्मशाला, पार्क, पाथ-वे, पार्किंग एवं प्रकाशीय व्यवस्था का निर्माण आदि शामिल है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *