वर्ल्ड कप 2019 में भारत की पहली हार, भगवा जर्सी बना इसका जिम्मेदार

Sports Desk : वर्ल्ड कप 2019 के 38वें मुकाबले में बर्मिंघम में टीम इंडिया का सामना इंग्लैंड के साथ हुआ। इंग्लैंड ने इस मैच में भारत को 31 रन से हरा दिया। इस हार के बाद टीम इंडिया का विजयी क्रम टूट गया। इस विश्व कप में टीम इंडिया की ये पहली हार है। हालांकि इस हार के बाद भी टीम इंडिया अंक तालिका में 11 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। वहीं इंग्लैंड की टीम 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर आ गई है। हालांकि जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भारत की हार के लिए भगवा जर्सी को जिम्मेदार ठहराया है।

मुकाबले में भारत की हार के बाद मुफ्ती ने ट्विट कर कहा, ‘ आप मुझे अंधविश्वासी कह सकते हैं, लेकिन इस जर्सी ने ही वर्ल्‍ड कप में भारत की जीत के सिलसिले को रोक दिया है।’ इस मैच में भारतीय टीम भगवा कलर की जर्सी पहन कर खेलने उतरी थी।

वहीं नैशनल कॉन्फ्रेंस लीडर तथा पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी टीम इंडिया की हार पर सवाल उठाया है। उमर ने कहा, ‘पाकिस्तान और इंग्लैंड की जगह अगर हमारा सेमीफाइनल का टिकट दांव पर लगा होता तब भी क्या टीम इंडिया ऐसे ही बल्लेबाजी करती?’

इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 337 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 338 रन बनाने थे, लेकिन विराट की टीम रोहित के शतक के बावजूद जीत के लिए मिले इस लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई। टीम इंडिया ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 306 रन बनाए। इंग्लैंड ने विश्व कप में भारत पर 27 वर्ष के बाद जीत दर्ज की।

इस मैच में भारत की ओर से रोहित शर्मा (102) ने शतक और कप्तान विराट कोहली (66) ने हाफ सेंचुरी बनाई थी। इन दोनों के बाद हार्दिक पंड्या (45) ने कुछ कोशिशें जरूर कीं लेकिन उनके अलावा कोई भी दूसरा बल्लेबाज जरूरत के मुताबिक बल्लेबाजी नहीं कर पाए।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *