World Cup 2023 : ट्रॉफी हारने के बाद भी टीम इंडिया ने जीता प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब, जानिए कौन है प्लेयर
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का खिताब ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम किया है। फाइनल मैच में कंगारू टीम ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराया। इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में, विराट कोहली ने अपने शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड को अपने नाम किया। उन्होंने 11 मैचों में 765 रन बनाए और सबसे उत्कृष्ट बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया।
विराट ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शतक और फाइनल में अर्धशतक जड़ा। गोल्डन बॉल अवॉर्ड का कब्जा मोहम्मद शमी ने किया, जिन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए। उनकी शानदार गेंदबाजी ने भारत को सेमीफाइनल में जीत दिलाई, जब उन्होंने सात विकेटें ली।
ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले गए फाइनल मैच में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड ट्रेविस हेड को मिला, जिन्होंने 120 गेंदों पर 137 रनों की शानदार पारी खेली। हेड और मार्नस लाबुशेन ने मिलकर 191 रनों की साझेदारी करते हुए इस मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट बनाया।