अभी-अभी : भारत के लिए अच्छी खबर, मैनचेस्टर में निकला सूरज, अब होगी टीम इंडिया के रनों की बारिश

PATNA: फैन्स के लिए खुशखबरी है। मैनचेस्टर में धूप खिल गई है। ऐसे में मैच समय से शुरू होने की पूरी संभावना है। भारतीय समयानुसार दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 3 बजे शुरू होगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मंगलवार को बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था। अब आज सूरज निकलने के साथ-साथ  यह मैच खेला जाना है। अब भारतीय टीम के रनों की बारिश होगी। 

मैनचेस्टर में आज मैच वहीं से शुरू होगा जहां कल समाप्त हुआ था। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.1 ओवरों में 211/5 बनाए थे। उसे आज 23 गेंदें और खेलनी है, जबकि भारतीय टीम पूरे 50 ओवर खेलेगी।  इस मुकाबले में टीम इंडिया के स्पीड स्टार इंडिया जसप्रीत बुमराह ने कमाल दिखाया था। वह इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा मेडन ओवर फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह इस वर्ल्ड कप में 9 मेडन ओवर फेंक चुके हैं। इससे पहले इसी वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर ने 8 ओवर मेडन फेंके थे। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स ने 6-6 मेडन ओवर डाले थे। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस और ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क ने अब तक 5-5 ओवर मेडन डाले हैं।

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप-2014 में टीम इंडिया इतिहास रचने से बस एक कदम दूर है। विराट सेना के गेंदबाजों ने मंगलवार को लगभग पूरा काम कर दिया था, अब आज बल्ले से दम दिखाना होगा। मंगलवार को जिस वक्त बारिश के चलते मैच रुका उस दौरान न्यूजीलैंड की टीम 46.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन बना चुकी थी। आज न्यूजीलैंड की पारी 47 ओवर की दूसरी गेंद से शुरू होगी और फिर से अगर बारिश बाधा नहीं पहुंचाती है तो टीम इंडिया को पूरे 50 ओवर खेलने का मौका मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *