Thar की बादशाहत खत्म? जीप कंपनी की “Wrangler Willys 41 Special Edition” इस नई कार ने लॉन्च के साथ ही मचा दी धूम!

By Rajveer

Published on:

Wrangler Willys 41 Special Edition

Wrangler Willys 41 Special Edition: महिंद्रा थार, जिसे आज हम एक लोकप्रिय और दमदार एसयूवी के तौर पर जानते हैं, हमेशा से ऐसी नहीं थी। इसकी प्रेरणा उस खास कार से ली गई है, जिसे 1960 के दशक में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक विदेशी कंपनी से लाइसेंस लेकर भारत में बनाया था। हाल ही में इस कार का एक स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च किया गया, जो कुछ ही समय में पूरी तरह बिक गई और सारी यूनिट बिक जाने के बाद सोल्ड आउट का बोर्ड लगा दिया गया।

ये है वो खास कार: Wrangler Willys 41 Special Edition

ये कार दरअसल जीप कंपनी की रैंगलर विलीज 41 स्पेशल एडिशन है। इसे भारतीय बाजार में सिर्फ 30 यूनिट में लॉन्च किया गया, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 73.24 लाख रुपये है। ये कार खास तौर पर अपनी क्लासिक ग्रिल और दमदार 4-व्हील ड्राइव तकनीक के लिए जानी जाती है। इसमें 2-लीटर फोर-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 268 बीएचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। कार में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया गया है। खास बात यह है कि इसे सेना के रंग से प्रेरित खास हरे रंग में पेश किया गया है।

इसे भी पढे: Tata की बत्ती गुल कर रही 35kmpl माइलेज वाली बजट फ्रेंडली कार Maruti Brezza 2025

यह कार थार की असली ‘बाप’ है

महिंद्रा थार ने पिछले कुछ सालों में भारतीय बाजार में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है, लेकिन इसकी जड़ें उस जीप विलीज में हैं। साल 1947 में महिंद्रा ने जीप से लाइसेंस लेकर विलीज नाम से भारत में अपनी एसयूवी का निर्माण शुरू किया था। उस समय यह कार ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए सबसे बेहतरीन मानी जाती थी।

इस कार ने महिंद्रा को अपनी एसयूवी विकसित करने का आत्मविश्वास और अनुभव दिया, जिसे हम आज थार के रूप में देख रहे हैं।

इसे भी पढे: लोग कहते थे खटारा अब बनी मार्केट की रानी New Maruti Alto 800 देगी 38km/l का माइलेज

निष्कर्ष

रैंगलर विलीज 41 स्पेशल एडिशन सिर्फ एक लिमिटेड एडिशन एसयूवी नहीं है, बल्कि यह महिंद्रा थार की विरासत का सच्चा प्रतीक है। जिस जीप विलीज ने महिंद्रा के सफर की शुरुआत की, वही आज आइकॉनिक एसयूवी थार की प्रेरणा बन गई। हाल ही में भारत में लॉन्च हुई विलीज स्पेशल एडिशन की सभी यूनिट्स का कुछ ही समय में बिक जाना इस बात का सबूत है कि लोगों में अभी भी इसके लिए जबरदस्त क्रेज है। दमदार डिजाइन, पावरफुल इंजन और ऑफ-रोडिंग की असली पहचान – इस कार ने एक बार फिर दिखा दिया है कि थार का बाप कौन है।