को’रोना का कहर जारी, केंद्र सरकार की सलाह-31 तक यात्रा से बचें, लोगों से 1 मीटर दूर रहें

देश में 14 नए केस, अब तक 135 मरीज, 13 ठीक हो चुके
को/रोना वा/यरस से बचने के लिए दुनियाभर के देश लगातार खुद में सिमट रहे हैं। केंद्र सरकार ने लोगों को 31 मार्च तक बस, ट्रेन और विमान में यात्रा नहीं करने की सलाह दी है। लोगों को एक-दूसरे से कम से कम 1 मीटर दूरी बनाकर रखने को कहा है। साथ ही, देशभर में स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, जिम, स्विमिंग पूल, मॉल और म्यूजियम आदि भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि जहां तक संभव हो निजी क्षेत्र के संस्थान अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की इजाजत दें।

भारत ने ईयू, तुर्की और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर 18 मार्च से पाबंदी लगा दी है। को/रोना का संक्रमण 157 देशों में फैल चुका है। इसके खिलाफ लड़ाई में भारत सहित 52 से ज्यादा देशों ने दूसरे देशों के लोगों के अपने यहां आने पर पाबंदी लगा रखी है। 150 करोड़ लोग घरों में कैद हैं। भारत में सोमवार काे ओडिशा में भी एक मरीज मिला। 14 नए मामलों के साथ अब देश के 15 राज्यों में 135 लोग को/रोना से संक्रमित हैं।

िवदेश से लौटे शख्स के संपर्क में आने के बाद सर्दी-खांसी, जुकाम है, तो ये करें
{घर में एक कमरे में रहें। {मास्क लगाकर रखें। {खाने के बर्तन, वॉशरूम अलग रखें। {अपने कपड़े भी अलग रखें। {घर के लोगों से कम कम एक से दो मीटर की दूरी रखें। को/रोना के संबंध में कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो टोल फ्री नंबर 1800112545 और 1075 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं और मदद मांग सकते हैं।

दिल्ली में शादी के अलावा कहीं भी 50 से ज्यादा लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे
दिल्ली में शादियों के अलावा किसी भी समारोह में 50 से ज्यादा लोग एकत्रित होने पर रोक। शाहीन बाग के प्रदर्शनों पर भी यह लागू होगा। {मुंबई का सिद्धि विनायक मंदिर-अजंता-एलोरा गुफाएं बंद। {उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दर्शन पर रोक।{ताजमहल, सभी स्मारक 31 तक बंद।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *