‘मोदी की बहादुरी सिर्फ पाकिस्तान को दिखाने के लिए है?’ अटल जी के मंत्री ने उठाए सवाल

भारतीय सैनिकों और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प में जवानों की शहादत को लेकर पूर्व भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया है किया बहादुरी सिर्फ पाकिस्तान को दिखाने के लिए ही है? अटल सरकार में वित्त मंत्री रह चुके यशवंत सिन्हा ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि  ‘घर में घुसकर मारेंगे’ वाले बयान केवल पाकिस्तान के लिए है।

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ चीनी सेना के साथ हिंसक झड़प में एक कमांडिंग ऑफिसर समेत हमारे 20 जवान शहीद हुए हैं, क्या तिब्बत में सर्जिकल स्ट्राइक होगा?’ उन्होंने तंज कसते हुए लिखा क्या हमारा उद्देश्य तो केवल पाकिस्तान के लिए है कि ‘घर में घुसकर मारेंगे’।

बता दें कि  लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ ”हिंसक टकराव” के दौरान भारतीय सेना का एक अधिकारी समेत कुल 20 जवान शहीद हो गए। इस दौरान सेना की तरफ से बयान जारी कर कहा गया था कि भारत और चीन की सेना के वरिष्ठ अधिकारी लद्दाख में तनाव कम करने के लिये बैठक भी की है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *