अभी-अभी : येदियुरप्पा चौथी बार बने कर्नाटक के मुख्यमंत्री, शपथ ग्रहण संपन्न

कर्नाटक विधानसभा में एचडी कुमारस्वामी की अगुवाई वाली कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार विश्वासमत के दौरान गिरने के तीन दिन बाद बीजेपी कर्नाटक प्रसिडेंट बीएस येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। शपथ लेने से पहले उन्होंने बेंगलुरू के कडु मल्लेश्वर मंदिर जाकर मत्था टेंका। उसके बाद अपने समर्थकों के साथ सीधा राजभवन पहुंचे।

 

इससे पहले, येदियुरप्पा ने शुक्रवार की सुबह राज्यपाल वजुभाई वाला से मिलकर नई सरकार बनाने का दावा पेश किया। उसके बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुुए कहा कि वे आज शाज छह बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। राज्यपाल से मुलाकात के बाद येदियुरप्पा ने कहा कि विपक्ष के नेता के नेता हमें विधायक दल की बैठक बुलाने की जरुरत नहीं है, जिसमें उन्हें नेता चुना जाए।

इससे पहले, बीएस येदियुरप्पा ने बेंगलुरू में आरएसएस कार्यालय में जाकर प्रमुख नेताओं से मुलाकात की थी। उन्होंने मीडिया से यह कहा था कि वह सरकार बनाने के लिए पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के निर्देश का इंतजार कर रहे हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *