YOGA 2019 : राज्यपाल के साथ भाजपा-जदयू के मंत्रियों ने किया योग, नहीं दिखे CM नीतीश

DESK : पटना में 2019 अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर पाटलिपुत्र खेल परिसर में योग का आयोजन किया गया है। जहां बिहार के राज्यपाल लालजी टंडन ने योग कार्यक्रम की शुरुआत की, फिर उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, भाजपा के मंत्री व विधायकों के साथ जदयू के मंत्रियों ने भी साथ मिलकर योग किया।

मिली जानकारी के अनुसार इस बार भी सीएम नीतीश कुमार ने योग कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लिया है। वहीं इस मौके पर राज्यपाल लालजी टंडन ने कहा कि पूरी दुनिया में आज एकसाथ योग किया जा रहा है। योग में भारत विश्वगुरु के रूप में स्थापित हो चुका है और इसे यह स्थान दिलाने का काम पीएम नरेंद्र मोदी ने किया है।

इधर, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज 150 से ज्यादा देशों में योग किया जा रहा है। पूरी दुनिया को भारत ने योग सिखाया है। आज पूरी दुनिया में इसकी पहचान पीएम मोदी ने दिलाई है जिसके लिए मैं उन्हें बहुत धन्यवाद देता हूं।

गुजरात के भुज में भारतीय सेना के ट्रूप (Troops) और उनके परिवार वालों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) के मौके पर योग का प्रदर्शन किया।

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस(International Yoga Day) पर आध्यात्मिक गुरू, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने अंडमान निकोबार द्वीप पर भारतीय नौसेना की एक डॉक पर योग समारोह आयोजित किया। इस दौरान नौसेना के जवानों ने योग का अभ्यास किया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *