एबीपी सी-वोटर का दावा— यूपी में फिर बनेगी योगी सरकार, भाजपा—सपा में जबरदस्त टक्कर

PATNA : यूपी चुनाव 2022 में भी बीजेपी सरकार, सपा देगी टक्कर दमदार- एबीपी सी-वोटर के ताजा सर्वे में लोगों ने दिए विचार – यूपी विधानसभा चुनाव में महज कुछ ही महीने बाकी हैं। ऐसे में भाजपा, सपा, कांग्रेस और बसपा अपनी रणनीति को लेकर सक्रिय नजर हैं। वहीं एबीपी सी-वोटर के ताजा सर्वे से पता चला है कि 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सरकार की फिर से वापसी हो सकती है। बता दें कि इस सर्वे के मुताबिक समाजवादी पार्टी भाजपा को कड़ी टक्कर दे सकती है।

सपा दे रही है कड़ी टक्कर: 16 दिसंबर के आंकड़ों के मुताबिक सर्वे में 47 फीसदी लोगों का मानना है कि आने वाले चुनावों में भाजपा की सरकार बनेगी। वहीं 31 फीसदी सपा सरकार की बात कर रहे हैं। इसके अलावा बसपा और कांग्रेस काफी पीछे नजर आ रही है। बता दें कि जहां 8 फीसदी लोगों का कहना है कि सूबे में बसपा की सरकार बनेगी तो वहीं 6 फीसदी लोग कांग्रेस की वापसी बता रहे हैं।

12 दिसंबर के सर्वे में हाल: इन आंकड़ों से जाहिर है कि यूपी चुनाव में अखिलेश यादव की पार्टी सपा सत्ताधारी भाजपा को कड़ी टक्कर दे रही है। वहीं 12 दिसंबर के एबीपी सी-वोटर के सर्वे में पता चला था कि बीजेपी को 212-224 सीटें मिल सकती हैं। इसके अलवाा एसपी को 151-163 सीटें, बीएसपी को 12-24 सीटें और कांग्रेस को 2-10 सीटें मिलने का अनुमान है।

शिवपाल-अखिलेश में मुलाकात, बदल सकते हैं समीकरण: बता दें कि जैसे-जैसे यूपी चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सपा प्रमुख अखिलेश यादव अपनी रणनीति को धार दे रहे हैं। 16 दिसंबर को अखिलेश यादव ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। यह मुलाकात यूपी की सियासत को देखते हुए काफी अहम मानी जा रही है।

दरअसल शिवपाल यादव कई दिनों से कहते आ रहे थे कि अखिलेश यादव से मिलने के लिए उन्होंने समय मांगा लेकिन अभी तक उन्हें समय मिला नहीं है। वहीं इस बीच बीते गुरुवार को अखिलेश यादव शिवपाल से मिलने उनके घर पहुंचे। दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक मुलाकात हुई। इस बैठक के बाद सपा और प्रसपा के बीच गठबंधन का ऐलान हुआ।

वहीं भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने इस मुलाकात पर तंज कसते हुए कहा, ”क्या अखिलेश यादव ने शिवपाल यादव द्वारा उन्हें (अखिलेश यादव) 2018 में कंस कहने के लिए माफी मंगवाई या फिर अखिलेश यादव ने मान लिया कि उनके चाचा ने जिस शब्दावली का इस्तेमाल किया था, वह सही था।”

उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि जनता के लिए इन्होंने क्या किया?” पूनावाला ने अखिलेश यादव पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा नेता आईपी सिंह कभी इस पार्टी के अध्यक्ष बन सकते हैं क्या?

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *