फर्जी वीडियो चलाता है मनीष कश्यप, बिहार पुलिस ने दर्ज किया केस, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी

आर्थिक अपराध इकाई ने वायरल वीडियो की जांच के बाद की कार्रवाई, चार नामजद, तमिलनाडु मामले में फर्जी वीडियो से भ्रम फैलाने वाला गिरफ्तार : बिहार पुलिस ने यूट्यूब पर मनीष कश्यप पर केस दर्ज किया है. पर फर्जी वीडियो चलाने का आरोप है. बिहार पुलिस का आरोप है कि तमिलनाडु में जो स्थानीय लोग और बिहारी लोगों के बीच विवाद का वीडियो चलाया जा रहा है वह फर्जी है. कुछ यूट्यूब ने जानबूझकर इस प्रोपेगेंडा को सोशल मीडिया पर वायरल किया है. इसमें सबसे बड़ा नाम मनीष कश्यप का है. बिहार पुलिस का यह भी कहना है कि मनीष कश्यप को पता था कि जो वीडियो वायरल कर रहा है वह काफी पुराना है.

तमिलनाडु में बिहारियों के साथ मारपीट संबंधी फर्जी वीडियो को वायरल कर भय का माहौल पैदा करने वालों के खिलाफ बिहार में भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सोमवार को चार लोगों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई ने आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।

इसमें दो यूट्यूबर भी शामिल हैं। इसके साथ ही जमुई के लक्ष्मीपुर दिग्घी निवासी मनोज रविदास के पुत्र अमन कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। अमन के पास से कई आपत्तिजनक पोस्ट एवं मोबाइल में साक्ष्य मिले हैं। वहीं, प्रयास न्यूज के राकेश तिवारी, सच तक न्यूज के मनीष कश्यप और ट्विटर यूजर युवराज सिंह राजपूत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। एडीजी पुलिस मुख्यालय जीएस गंगवार ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि इनके द्वारा सुनियोजित तरीके से भ्रामक, अफवाहजनक तथा भड़काने वाले फोटो, वीडियो, टेक्स्ट मैसेज इत्यादि डालकर जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया जा रहा है। इससे विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की आशंका है।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *