ओवैसी पर भड़के बाबा रामदेव, ये देश तुम्हारे बाप का नहीं है

न्यूज़ 18 के शो में बोले रामदेव: ये देश ओवैसी और उनके बाप का नहीं है

योग गुरु बाबा रामदेव ने कहा है कि भगवान श्री राम सबके हैं। वह मुसलमानों के भी हैं। अगर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी का भी ब्लड टेस्ट कराओगे तो उसके डीएनए के अंदर भी राम ही मिलेंगे। देश खाली ओवैसी और उनके बाप का नहीं है।

योगगुरु ने ये बातें News India 18 के पत्रकार प्रतीक त्रिवेदी के साथ चर्चा के दौरान अयोध्या में कहीं। मंदिर के मुद्दे पर वह बोले कि यह राजनीतिक इच्छाशक्ति.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ता के चलते हो पाया। सुप्रीम कोर्ट ये निर्णय दे पाया। बकौल रामदेव, लोग कहते थे खून खराबा हो जाएगा। पर यहां तो पत्ता तक नहीं हिला। सारे राष्ट्र का सपना और संकल्प पूर्ण हो गया। सब अर्थों में राम सबके हैं।

त्रिवेदी ने इसी पर रामदेव से पूछा कि कांग्रेस वाले भी तो कह रहे हैं कि राम सबके हैं? इस पर पतंजलि आर्युवेद के सर्वेसर्वा ने कहा- अरे, वह हैं। किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए हमें? राम को किसी का प्रमाण पत्र नहीं चाहिए। राम सनातन हैं। सार्वभौमिक हैं। सार्वकालिक हैं। ओवैसी का भी टेस्ट कराओगे तो उसके भीतर भी राम मिलेंगे। डीएनए में।

पत्रकार ने रामदेव को कहते ही टोका कि यह बात कहने की क्या जरूरत है? योगगुरु ने जवाब दिया- क्यों कहते हैं (ओवैसी) कि राम मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में पीएम के तौर पर नरेंद्र मोदी को नहीं जाना चाहिए था। ये राष्ट्र ओवैसी के कहने से चलेगा। ये देश सबका है। ये ओवैसी और उनके बाप का नहीं है। रामदेव के मुताबिक, राम हमारे पूर्वज हैं। 500 साल पहले जाकर किसी मुसलमान से पूछ लो, उनके बाप-दादा का नाम भी हमसे मिलता जुलता मिलेगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *