औकात वाली बात को लेकर बिहार के DGP से पत्रकारों ने पूछा सवाल, जमकर ‘बमक’ उठे गुप्तेश्वर पांडेय

अभी अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे द्वारा रिया चक्रवर्ती की औकात को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल पूछा तो वह भड़क उठे। उन्होंने कहा कि मैं अब भी कहता हूं कि रिया चक्रवर्ती की हैसियत नहीं है कि नीतीश कुमार से सवाल करे। पत्रकारों ने जब यह कहा कि आप नीतीश सरकार की प्रवक्ता की तरह क्यों बात कर रहे हैं तो इसपर उन्होंने कहा कि मैं आप लोगों के सवाल से डरने वाला नहीं हूं।

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआइ को सौंप दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला मामले की मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती की याचिका पर सुनवाई के बाद बुधवार को दिया। कोर्ट के इस आदेश का बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने स्‍वागत किया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताते हुए डीजीपी ने कहा है कि अन्याय के खिलाफ यह फैसला न्याय की उम्मीद जगाता है। बिहार पुलिस के मुखिया के तौर पर वे इस फैसले का स्वागत करते हैं। रिया चक्रवर्ती द्वारा मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाने को लेकर उन्‍होंने कहा कि बिहार के मुख्‍यमंत्री पर कमेंट करने की औकात रिया चक्रवर्ती की नहीं है। उधर, इस मामले में मुंबई के पुलिस कमिश्‍नर परमवीर सिंह ने कहा है कि वे कोर्ट के आदेश को देखने के बाद वे आगे कर कार्रवाई के संबंध में विचार करेंगे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *