कोरोना संक्रमित हुए नीतीश कुमार? बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह का रिपोर्ट पॉजिटिव

CM नीतीश के साथ मंच साझा करने वाले विधान परिषद के सभापति निकले Corona Positive

बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह के कोरोना पाँजिटिव होने की खबर आ रही है। खबर इस वजह से गम्भीर है कि पिछले 1 जुलाई को सभापति अवधेश नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित सभी 9 विधान पार्षद (MLC) को शपथ दिलाई थी। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश समेत कई नेता शामिल हुए थे।

बिहार विधान परिषद (Bihar Legislative Council) के सभापति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं. सभापति के साथ उनकी पत्नी और पुत्र भी कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं. पिछले दिनों पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी शामिल हुए थे, जो ठीक उनके बगल में बैठे हुए थे.

बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, उनकी पत्नी और पुत्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभापति अवधेश नारायण सिंह की पिछले दिनों जब तबीयत खराब हुई और कोरोना के लक्षण दिखाई पड़े तो उनकी जांच हुई. जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. सभापति अवधेश नारायण सिंह के साथ उनकी पत्नी, पुत्र और असिस्टेंट भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

जानकारी के मुताबिक इन सभी को पटना एम्स के आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा. अवधेश नारायण सिंह की पहली दो टेस्ट की रिपोर्ट निगेटिव पाई गई थी, लेकिन तीसरी जांच में वे कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. उनकी उम्र 71 साल है. वे जून महीने में सभापति बनाए गए.

गौरतलब है कि चंद रोज पहले वे विधान परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे और सभी पार्षदों को शपथ ग्रहण कराया था. शपथ ग्रहण समारोह में सभापति अवधेश नारायण सिंह के ठीक बगल में सीएम नीतीश कुमार बैठे हुए थे, जबकि दूसरी तरफ विधानसभा अध्यक्ष विजय नारायण चौधरी और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मंच पर मौजूद थे

सभापति और उनके परिवार के सदस्यों की रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन और स्वास्‍थ्य ‌विभाग में हड़कंप मच गया है. सभापति के साथ कुछ ही दिनों पहले सीएम नीतीश कुमार ने भी मंच साझा किया था. अब इसको लेकर बिहार के पूरे प्रशासनिक महकमे और सरकार में चिंता फैल गई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *