बिहार में सस्ता हुआ बालू-गिट्टी, एक टेलर बालू का रेट 4000 तो गिट्टी बिक रहा 6000 रुपये टेलर

बिहार में गिट्टी और बालू के रेट में आई 25 फीसदी की कमी, जानिए क्या है नई कीमत

कोरोना काल में बिहार के लोगों के लिए अच्छी खबर है. गांधी सेतु के पश्चिमी लेन के उद्घाटन और पुल निर्माण सामग्री से लदे भारी वाहनों के लिए खुने के साथ ही उत्तर बिहार में बालू गिट्टी के रेट में तेजी से कमी आई है.

हाजीपुर में बालू शुक्रवार तक 6000 से 6500 प्रति टेलर बिक रहा था वहीं शनिवार का इसका रेट घटकर 4500 से 5000 प्रति टेलर हो गया. इस तरह से बालू 25 फीसदी सस्ता हुआ.वहीं गिट्टी की कीमत 8500 प्रति टेलर हुआ करती थी अब इसके रेट में भी 23 फीसदी की गिरवाट आई है. गिट्टी अब 6500 प्रति टेलर हो गया है.

दरभंगा में बालू की कीमत 9000 रुपये प्रति टेलर से घटकर 7000 हो गई, वहीं छपरा मेंं गिट्टी की कीमत 9500 प्रति टेलर से घटकर 7500 प्रति टेलर हो गई है. इसके साथ ही मधुबनी, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जगहों पर भी बालू और गिट्टी के दामों में कमी आई है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *