लालू से मिलने रांची गए बिहार के लोग होंगे क्वारेंटाइन, बिना इजाजत मिलना संभव नहीं

[ad_1]

PATNA : चारा घाेटाले में सजायाफ्ता राजद सुप्रीमाे लालू प्रसाद पर पहरा सख्त कर दिया गया है। अब सक्षम प्राधिकार से इजाजत के बिना उनसे मुलाकात संभव नहीं हाेगी। लालू अभी रिम्स में भर्ती हैं। उन्हें रिम्स अधीक्षक के कैली बंगले में रखा गया है। अब उनसे मिलने वालाें पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन ने कैली बंगले में तीन पालियाें के लिए तीन मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। मजिस्ट्रेट हर मुलाकाती पर नजर रखेंगे। जिसके पास इजाजत नहीं हाेगी, उसे मुलाकात करने नहीं दिया जाएगा। दूसरे राज्य से आकर लालू से मिलने वालाें काे 14 दिन के लिए हाेम क्वारेंटाइन जरूरी हाेगा। चाहे वह बिना रजिस्ट्रेशन के ही झारखंड क्याें न आए हाें। बाहरी लाेगाें काे क्वारेंटाइन कराने के लिए मजिस्ट्रेट काे एडीएम लाॅ एंड ऑर्डर ऑर सदर एसडीओ काे सूचित करना हाेगा। अभी दाे दिन पहले बाराचट्टी की राजद विधायक समता देवी बिना रजिस्ट्रेशन कराए ही झारखंड आ गई थीं। उन्हें भी हाेम क्वारेंटाइन किया गया था।

कारा महानिरीक्षक ने रांची डीसी काे पत्र लिखकर कहा था कि लालू की सुरक्षा और मुलाकातियाें पर नजर रखने के लिए एसएसपी ने सुरक्षाबलाें काे तैनात किया है। लेकिन वे अवैध तरीके से बाहरी लाेगाें काे लालू से मिलवा रहे हैं। मिलने वाले राजनीतिक बयानबाजी भी कर रहे हैं। इसलिए उनकी सुरक्षा और मुलाकातियाें पर नजर रखने के लिए मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जाए। इस आग्रह के बाद ही डीसी ने मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी। बिहार में हाेने वाले विस चुनाव काे लेकर राजद की राजनीति रांची शिफ्ट हाे गई है। राजद से टिकट की चाह रखने वाले लगातार रांची आ रहे हैं और लालू से मिल रहे हैं।

[ad_2]

Source link

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *