छठ पर आज से चलेंगी 14 इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेनें

रेलवे स्टेशनों पर भी छठ की रौनक छाई हुई है। पटना जंक्शन पर गुरुवार को दिनभर यात्रियों के आने-जाने का क्रम जारी रहा। बाहर से आने वाली ट्रेनें फुल आ रही हैं। किसी ट्रेन में जगह नहीं है। सीटें फुल रह रही हैं, पर ट्रेन के अंदर अफरातफरी जैसी स्थिति नहीं है। इस बीच, पूर्व मध्य रेल की ओर से 20 से 30 नवंबर तक पूर्णतः आरक्षित सात जोड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। ये ट्रेनें पहले से चल रही करीब 200 स्पेशल ट्रेनों और 50 पूजा स्पेशल ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। सीपीआरओ राजेश कुमार ने यह जानकारी दी।

इन इंटरसिटी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आज से
{05201/05202 पाटलिपुत्र-रक्सौल-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 15201/15202 की समय सारिणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।{05549/05550 जयनगर-पटना-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह ट्रेन नियमित गाड़ी 15549/15550 की समय सारणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।{03205/03206 सहरसा-पाटलिपुत्र-सहरसा इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेन 13205/13206 की समय सारणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।


{05215/05216 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेन 15215/15216 की समय सारणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।{03233/03234 राजगीर-दानापुर-राजगीर इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह स्पेशल ट्रेन 13233/13234 की समय सारणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।{03235 03236 साहिबगंज-दानापुर-साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी 13235/13236 की समय सारणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।{ 0324103242 बांका-राजेंद्रनगर टर्मिनल-बांका इंटरसिटी एक्सप्रेस पूजा स्पेशल ट्रेन। यह स्पेशल ट्रेन नियमित ट्रेन 13241/13242 के समय सारिणी व ठहराव के अनुसार चलेगी।

बिहार ने रेलवे से मदद मांगी, कई मार्गों पर ट्रेन चलाने का अनुरोधपरिवहन सचिव ने पटना व हाजीपुर से ट्रेन चलाने के लिए दानापुर के डीआरएम को लिखा पत्र

बिहार ने छठ को लेकर जाम से निजात के लिए रेलवे का दरवाजा खटखटाया है। परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने दानापुर के डीआरएम से विभिन्न रेल मार्गों पर ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है। उन्होंने बाईपास व अन्य सड़क मार्गों पर जाम की समस्या से निजात के लिए पटना से गया, बक्सर, झाझा, राजगीर, इस्लामपुर के अलावा गया से क्यूल, पटना से दरभंगा, जयनगर व सहरसा, पटना से रक्सौल, हाजीपुर-बरौनी-कटिहार, पटना-बरौनी, किशनगंज, कटिहार के लिए ट्रेन चलाने का अनुरोध किया है।

परिवहन सचिव ने बताया कि ट्रेनों की कम संख्या की वजह से छठ पर बड़ी संख्या में लोग बस और निजी वाहनों से आवागमन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में बाईपास के साथ अन्य सड़क मार्गों पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है, जिससे सड़कों पर जाम की समस्या उत्पन्न हो गई है। इस कारण गांधी सेतु पर भी जाम की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। समुचित संख्या में ट्रेन चलने से लाेगाें काे राहत मिलेगी और जाम की समस्या से भी निजात मिल सकेगा। अत्यधिक ट्रैफिक और कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए विभिन्न ट्रेन मार्गों पर ट्रेनों का परिचालन किया जाना आवश्यक है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *