4 फ़ीट लंबाई होने के कारण ताना मारते थे लोग, BPSC पास कर नवादा की श्वेता बनी जिला ऑडिट अफसर

4 फीट की श्वेता ने मारी लंबी छलांग:BPSC किया क्वालीफाई…बनेंगी जिला ऑडिट ऑफिसर, बोलीं-समाज को चिंता थी मेरी शादी कैसे होगी

मेरी हाइट छोटी थी, लोगों के ताने सुनने पड़ते थे। लोग यही बोलते थे कि मेरी हाइट छोटी है तो शादी कैसे होगी? लेकिन मेरे हौसले कभी कम नहीं हुए। दो बार असफल होने के बाद तीसरी बार परीक्षा के परिणाम आते ही मैं जिला ऑडिट ऑफिसर बन गई हूं।’

ये कहानी है नवादा के श्वेता कौर की, जिनकी हाइट 4 फिट से भी कम है, लेकिन उन्होंने BPSC 67वीं परीक्षा मे लंबी छलांग लगाई है। श्वेता ने 330वां स्थान प्राप्त किया है। बीपीएससी क्वालीफाई करने के बाद अब वह जिला ऑडिट ऑफिसर के रूप में जानी जाएंगी।

दैनिक भास्कर ने श्वेता कौर से बात की। श्वेता ने बताया कि हाइट छोटी होने के कारण समाज में लोगों को हमेशा से यही चिंता रहती थी कि मेरी शादी कैसे होगी। श्वेता के पिता ओम प्रकाश लाल का नवादा में एक छोटा सा कपड़े का दुकान है। उसी दुकान से श्वेता के घर का खर्च चलता है।

श्वेता कौर ने कहा कि वह चार बहनों में सबसे बड़ी हैं। इसलिए उनके ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां थी। श्वेता पिछले कई सालों से अपनी छोटी बहन के साथ पटना में रहकर पढ़ाई करती थी।

श्वेता कहती है कि पहले वह पटना के पॉश इलाका बोरिंग रोड में रहती थी। यह इलाका काफी महंगा है, इस वजह से वह पटना के अशोक राजपथ में रहने लगी। वह पढ़ने के लिए बोरिंग रोड आया करती थीं।

श्वेता कहती हैं कि उनकी हाइट काफी छोटी है, इस वजह से समाज में ताने सुनने को मिलते थे, लेकिन इससे निराश नहीं होती थी। श्वेता के घर वाले हमेशा उसे हौसला दिया करते थे।

श्वेता कहती हैं कि जब रिजल्ट आया तो मुझे यकीन नहीं हुआ। मैंने एक नहीं कई बार उसे क्रॉस चेक किया, पीडीएफ देखा फिर जाकर मुझे यकीन हुआ कि हां मैं क्वालीफाई कर गई हूं।

रिजल्ट की जानकारी मैंने सबसे पहले अपने मम्मी और पापा को फोन करके दी। दोनों काफी खुश हुए। उन्होंने कहा कि चलो फाइनली तुम अपने मंजिल तक पहुंची गई। श्वेता ने कहा कि मैं सेल्फ स्टडी ज्यादा करती थी।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP,YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *