​सच हुआ CM नीतीश का सपना, बिहार में पहली बार 619 महिला बनी दारोगा, 26 को होगा पासिंग परेड

राजगीर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर- बिहार को 619 महिला दारोगा मिलीं, 26 को सीएम नीतीश के समक्ष पासआउट परेड करेंगी : मंगलवार को बिहार पुलिस एकेडमी ने 619 महिला समेत कुल 1583 दारोगा दिये। सूबे के पुलिस महकमा में यह पहला मौका है जब इतनी तादाद में एक साथ महिला दारोगा निकलेंगी।

एकेडमी के निदेशक भृगुनाथ श्रीनिवासन ने पुलिस अवर निरीक्षक 2018 बैच की 16 कंपनियों की सलामी ली। इसके बाद सूबे में ‘पीपुल्स फ्रेंडली पुलिसिंग’ की स्थापना के लिए उनसे अपील की। कहा-ऐतिहासिक बैच को संबोधित करते हुए मैं गर्व महसूस कर रहा हूं। आपलोगों की सेवा बहाल होने के बाद निश्चय ही अपराध नियंत्रण में काफी सहयोग मिलेगा। 1,583 दारोगा के बैच में 619 महिलाओं का होना यह साबित करता है कि सूबे की नारियां काफी सशक्त हुई हैं।

परीक्षा के 20 टॉपर्स को पुरस्कृत करते हुए कहा कि इतनी तादाद में महिला दारोगा के शामिल होने से बिहार पुलिस महकमा का स्वरूप ही बदल जाएगा। 26 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष 16 कंपनियां पासआउट परेड करेंगी। मौके पर एकेडमी के उप निदेशक प्राणतोष कुमार दास, सहायक निदेशक हिमांशु शंकर त्रिवेदी, मो. इनामूल हक मेंगनू व अजय कुमार पाण्डेय मौजूद थे।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और ह्वाटसअप पर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *