बिहार में लॉकडाउन पर रेलवे का बड़ा फैसला, 8 ट्रेनों को किया कैंसिल, अगले आदेश तक बंद

कम होते पैसेंजर से बंद हो रही ट्रेनें:ECR ने फिर कैंसिल कर दी 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें, लखनऊ-अहमदाबाद जाने वाली एक्सप्रेस भी शामिल : कोरोना की दूसरी लहर ने बिहार समेत देश के हर कोने में कहर बरपाया। बड़े पैमाने पर लोग संक्रमित हुए। काफी संख्या में संक्रमित लोगों की मौत भी हुई। लेकिन, इस बार ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया। ट्रेनों का परिचालन अब भी जारी है। हालांकि, बिहार में लॉकडाउन और कोरोना के बढ़े मामलों की वजह से ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स की संख्या में भारी कमी है। जिन ट्रेनों में पैसेंजर्स कमी है, उन्हें रेलवे अगले आदेश तक बंद कर रही है।

बुधवार को एक आदेश जारी कर पूर्व मध्य रेलवे ने कुल 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचान को रोक दिया है। उन्हें अगले आदेश तक कैंसिल कर दिया है। इसमें बरौनी-लखनऊ स्पेशल, मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल एक्सप्रेस के साथ ही दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों सोनपुर-कटिहार और सोनपुर-छपरा मेमू स्पेशल शामिल है। इससे पहले पूर्व मध्य रेलवे कुल 24 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक कैंसिल कर चुकी है।

CPRO राजेश कुमार के अनुसार वर्तमान में चल रही लंबी और कम दूरी की कई स्पेशल ट्रेनों को वॉच किया जा रहा है। जिन ट्रेनों में भी पैसेंजर्स की संख्या कम होगी या फिर अगले कुछ दिनों में पैसेंजर्स की संख्या नहीं बढ़ी, तो उनके परिचालन को भी रोक दिया जाएगा।

यह ट्रेनें हुई कैंसिल

  • 05203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
  • 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा।
  • 05269 मुजफ्फरपुर- अहमदाबाद एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 27.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा ।
  • 05270 अहमदाबाद- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन 29.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा ।
  • 03368 सोनपुर-कटिहार मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा ।
  • 03367 कटिहार-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 23.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा ।
  • 05245 सोनपुर-छपरा मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा ।
  • 05246 छपरा-सोनपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन 22.05.2021 से अगले आदेश तक रद्द रहेगा

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *