PATNA (After committing the theft, the thief reached to take a bath in Kumbh) :एक परिवार का सदस्य अपनी बेटी की शादी के बाद आयोजि उसके रिसेप्शन में शामिल होने के लिए घर से बाहर गया हुआ था. उसी रात चोर ने मौके का अवसर उठाते हुए घर में रखें लाखों रुपए और गहने सहित बहुमूल्य वस्तुओं को घर से हाथ साफ करते हुए पार कर दिया. इसके बाद वह तुरंत कुंभ नहाने के लिए प्रयागराज पहुंच गया. महाकुंभ में स्नान करने के बाद उसने अयोध्या घूमने का प्लान बनाया और प्रभु श्री राम के दर्शन को भी पहुंच गया. लेकिन इसी बीच पुलिसिया जांच में वह बेचारा पकड़ा गया और भोपाल पुलिस के हाथ अरेस्ट हो गया.
पूरा मामला महाराष्ट्र के नागपुर का बताया जाता है. हुड़केश्वर थाने क्षेत्र का मामला है. जिस घर में चोरी हुई है उसे परिवार का नाम सरोदे परिवार बताया जाता है. चोरी की घटना होने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी के वीडियो के आधार पर मामले की जांच शुरू की और चोरी करने वाले युवक की पहचान की गई. इसके बाद पता चला कि सीसीटीवी वीडियो में जो लड़का दिख रहा है उसका नाम रजनीकांत केशव चानोरे है. वह महाराष्ट्र के भंडारा जिले का रहने वाला है.
पुलिस ने जब जांच पड़ताल के दौरान उसके मोबाइल को ट्रेस किया तो आश्चर्य जनक बात यह पता चला की चोरी करने के बाद युवक सीधे प्रयागराज में आयोजित कुंभ स्नान में पहुंचा था और इसके बाद अयोध्या भ्रमण के लिए भी गया था.
गिरफ्तार होने के बाद पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने स्वीकार किया कि उसने ही घर में चोरी की थी. चुराए गए गहने को सुनार के पास से बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि उस लड़के के नाम पर कई राज्यों में अपराधिक मामले दर्ज हैं