मैं लड़की हूं, मुझे स्कूल वाली मैडम से प्यार हो गया, जेंडर नहीं भी चेंज करवाती तो भी उनसे ही शादी करता

PATNA- मैं एक लड़की हूं। मेरा नाम कल्पना है। मुझे अपने स्कूल में काम करने वाली पीटी टीचर अर्थात मैडम से प्यार हो गया। मुझे उनसे बाते करना, मिलना अच्छा लगता था। हम दोनों ने पहले एक दूसरे को इजहार किया फिर अपने परिवारों को प्यार के बारे में बताया। सब ने हमारा साथ दिया। मैडम ने अपना जेंडर चेंज करवाया और लड़ी से लड़का बन चुकी है। कुछ दिन पहले ही उनके साथ मेरा विवाह हुआ है। वह अगर अपना जेंडर नहीं भी चेंज करवाते तो भी मैं उनसे प्यार करती और उनसे ही शादी करती।

‘सर्जरी नहीं भी कराते तो भी उनसे ही शादी करती’, जेंडर चेंज कराने वाले टीचर से विवाह करने पर बोली छात्रा : राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले में एक महिला फिजिकल टीचर को छात्रा से प्यार हो गया. इसके बाद उसने अपना जेंडर चेंज करा लिया और लड़की से लड़का बनकर स्कूल की छात्रा से शादी कर ली. फिजिकल टीचर मीरा डीग उपखंड के मोती का नगला के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थी.

दुल्हन कल्पना ने बताया, “मेरे स्कूल में फिजिकल टीचर थी मीरा जिन्होंने मुझे 10 वीं कक्षा से ही खेल खिलाया है. मेरा खेल कबड्डी है और आज मैं जो भी हूं मेरे पति बने आरव की वजह से ही हूं. कल्पना का कहना है कि मैं शुरू से ही इनको चाहती थी और अगर यह अपनी सर्जरी नहीं भी कराते तो भी मैं इनके साथ शादी करने को तैयार थी. यह बात हमारे दिमाग में भी थी कि लोग क्या कहेंगे हम गुरु और शिष्य थे गुरु ने शिष्या से शादी कर ली. हमने अपने परिवार वालों से बात की और परिवार वाले राजी हो गए. मेरे पति ने अपना जेंडर चेंज करा लिया वह लड़का बन गई. हम दोनों में प्यार था इसलिए 2 दिन पहले हम दोनों ने शादी कर ली.”

मीरा से आरव बनी और कल्पना की शादी से दोनों के परिजन काफी खुश हैं. जेंडर चेंज करा कर मीरा से आरव बने दूल्हा ने बताया कि मैं सरकारी स्कूल मे फिजिकल टीचर हूं. उसी गांव की स्टूडेंट कल्पना खेलने में बहुत अच्छी थी. उसी दौरान हम दोनों के बीच प्यार हो गया था. टीचर ने बताया, “मैं शुरू से ही जेंडर चेंज कराना चाहता था. 2012 में मैंने एक न्यूज में पढ़ा था की किसी ने जेंडर चेंज कराया है तभी से मैंने सोचा की यह सब कहां और कैसे होगा. तभी यूट्यूब के जरिये मुझे पता लगा की दिल्ली में एक डॉक्टर है जो जेंडर चेंज करने की सर्जरी करते हैं. मैं वहां गया और अपना इलाज कराया, 2019 से इलाज शुरू हुआ और लास्ट सर्जरी 2021 में हुई. मैं लड़की के रूप में पैदा हुई मगर मुझे लगता था कि मैं लड़की ना होकर लड़का हूं. इसलिए मैंने अपना जेंडर चेंज करा लिया और अपने स्टूडेंट कल्पना के साथ 2 दिन पहले शादी कर ली है. अब हमारे परिवार के लोग खुश है.”

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WhattsupYOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *