बिहार के बेटे और मिथिला के लाल आभास झा ने लहराया परचम, विश्व बैंक में मिला अहम पद

पटना के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र आभास झा को वर्ल्ड बैंक में मिला अहम पद

Patna: राजधानी पटना के सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र आभास झा को वर्ल्ड बैंक ने जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। भारतीय अर्थशास्त्री आभास झा की नियुक्ति ऐसे समय हुई है, जबकि अम्फान चक्रवात से भारत पश्चिम बंगाल, ओड़िशा तथा बांग्लादेश में जानमाल का काफी नुकसान हुआ है।

विश्व बैंक की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बैंक के दक्षिण एशिया में जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रबंधन पर कार्यविधि प्रबंधक के रूप में झा की शीर्ष प्राथमिकता दक्षिण एशियाई क्षेत्र की आपदा जोखिम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन टीम को वैश्विक वैश्विक व्यवहार सीमाओं से जोड़ने और उनके साथ तालमेल को प्रोत्साहन देने की होगी। आभास झा 2001 में विश्व बैंक ज्वाइन किया था। वह बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के बैंक कार्यालय में कार्यकारी निदेशक भी रह चुके हैं। इस दौरान आभास झा ने लैटिन अमेरिका, कैरिबियन, यूरोप, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में अपना योगदान दिया है। इससे पहले वे पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में शहरी विकास और आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए बतौर प्रैक्टिस मैनेजर काम कर रहे थे।

समाचार एजेंसी पीटीआइ ने विश्व बैंक के हवाले से जानकारी दी कि झा का काम इन देशों की समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान देने के लिए उच्च योग्य पेशेवरों की एक टीम का पोषण, नेतृत्व, प्रेरणा और तैनाती करना है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार वर्ष 2001 में विश्व बैंक से जुड़े झा बांग्लादेश, भूटान, भारत और श्रीलंका के बैंक कार्यालय में कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने लैटिन अमेरिका, कैरिबियन, यूरोप, मध्य एशिया, पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्रों में काम किया है।

आभास झा इससे कुछ समय पहले तक पूर्वी एशिया और प्रशांत क्षेत्र में शहरी विकास और आपदा जोखिम प्रबंधन के लिए बतौर प्रैक्टिस मैनेजर काम कर रहे थे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *