Alert : 16 राज्यों में 24 घंटे में होगी भारी बारिश, बिहार के कई जिलों में हुई बूंदाबांदी

पटना : अगले 24 घंटे के अंदर देश के 16 राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, बिहार के कई जिलों में सोमवार की दोपहर बूंदाबांदी बारिश हुई। दोपहर 2 के आसपास बिहार की राजधानी पटना समेत कई जिलों में हुई थोड़ी बारिश ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं, ऐसे में बूंदाबांदी से उमस और बढ़ गई है। वहीं, मध्य भारत पर एक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके चलते यहां मॉनसून की हलचल बढ़ रही है। अगले 24 घंटों के दौरान उत्तरप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, गुजरात, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ और मराठवाड़ा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, सिक्किम, असम, गोवा और कर्नाटक के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने के आसार हैं।

कई जगहों पर लगातार हो रही है बारिश: हिमाचल प्रदेश में हालांकि बारिश लगातार बनी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 4 सितंबर तक राज्य के अलग-अलग इलाकों में बारिश जारी रह सकती है। आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में शनिवार-रविवार को तेज बारिश देखने को मिली थी। हालांकि इसके बाद मौसम ने करवट बदली और लोगों को फिर से उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *