नीतीश के साथ अब कभी नहीं करेंगे गठबंधन, अमित शाह ने दिया बड़ा बयान, जदयू के लिए सारे द्वार बंद है

PATNA-अमित शाह ने साफ किया रुख- नीतीश कुमार के लिए भाजपा के सारे रास्ते बंद, 2025 में BJP से बिहार का सीएम : नीतीश कुमार के फिर से भाजपा के साथ आने के सवाल पर अमित शाह ने कहा, अब नीतीश कुमार के लिए भाजपा में लौटने के सारे रास्ते बंद हो गए हैं. नीतीश कुमार ने तो खुद भाजपा का साथ छोड़ा है. अब वापस आने के लिए कुछ छोड़ा भी है क्या ? पिछली बार राजद से जब छोड़ कर आए थे तो समझ में बात आती है, लेकिन हमें छोड़ कर जाना समझ में नहीं आया,

अमित शाह ने लालू यादव और नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, नीतीश कुमार और लालू यादव दोनों बिहार को गुमराह कर रहे हैं. नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री पद के रेस वाले सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री की रेस में कहीं नहीं हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि नीतीश कुमार लोकसभा का चुनाव भी कहीं से नहीं लड़ेंगे. यदि विपक्ष का कोई उम्मीदवार है तो वो राहुल गांधी ही होंगे.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिनों के बिहार दौरे से प्रदेश की राजनीति में गर्माहट बढ़ गई है। शुक्रवार को पूर्णिया में एक बड़ी रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने जहां भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को लोकसभा और विधान सभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कमर कसने का आह्वान किया, वहीं किशनगंज में आम नेताओं व कार्यकर्ताओं से मिलकर बातचीत की और बिहार के सियासी धरातल की सच्चाई जानी। यहां उन्होंने भाजपा के नेताओं को चुनाव जीतने का मंत्र भी बताया।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *