DM हत्याकांड से हटा बाहुबली नेता आनंद मोहन का नाम, जल्द हमेशा हमेशा के लिए जेल से बाहर निकलेंगे

पटना 15 अप्रैल 2023 : बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन इन दिनों एक बार फिर से पैरोल पर जेल से बाहर निकले हैं. बेटी की शादी के समय पिछली बार बाहर निकले थे. इस बार बेटी की शादी को लेकर बाहर निकले हैं. इसी बीच उनके बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. हर सरकार ने हमेशा हमेशा के लिए आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने का फैसला कर लिया है. ताजा अपडेट में गृह मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बताया गया है डीएम हत्याकांड से आनंद मोहन का नाम हटा दिया गया है. राजस्थान भाषा में कहा जाए तो डीएम हत्याकांड के पीछे बाहुबली नेता आनंद मोहन का कोई हाथ नहीं था.

इटली के पीएम हत्याकांड में आनंद मोहन देश के पहले ऐसे नेता है जिन को सजा-ए-मौत दी गई थी. बाद के दिनों में सजा को कम करते हुए उम्र कैद में बदल दिया गया था.

क्या है बिहार सरकार का आदेश…

बिहार सरकार कृषि विभाग (कारा) 10 अप्रैल को बड़ा बदलाव किया है। बिहार सरकार कृषि विभाग (कारा) के तरफ से एक अधिसूचना जारी की गई है उममें कहा गया है कि, संख्या- कारा / 05-07 ( अ०मू० ) – 14 / 2022…………/ कारा अधिनियम, 1894 ( अधिनियम 9, 1894) की धारा 59 एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता, 1973 (1974 का 2) की धारा 432 द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बिहार के राज्यपाल बिहार कारा हस्तक, 2012 में अधिसूचना निर्गत होने की तिथि से निम्नलिखित संशोधन करते है:- बिहार कारा हस्तक 2012 के नियम – 481 (i) (क) का संशोधन:- बिहार कारा हस्तक 2012 नियम – 481 (i) (क) में वर्णित वाक्यांश “या काम पर तैनात सरकारी सेवक की हत्या” को विलोपित किया जायेगा।

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *