पटना में PVT स्कूलों की मनमानी…पैसे नहीं देने पर स्कूल से निकालने की दे रहे धमकी

पटना में PVT स्कूलों की मनमानी…पैसे नहीं देने पर स्कूल से निकालने की दे रहे धमकी

25 फीसदी आरक्षण के तहत पहले तो नामांकन लिया, अब उन बच्चों से स्कूल पैसे मांग रहा है। अभिभावकों के ऊपर स्कूल प्रशासन पैसे जमा नहीं करने पर बच्चे को स्कूल से निकालने की भी धमकी दे रहा है। शनिवार को इसको लेकर कई अभिभावक गांधी मैदान थाना पहुंचे थे। मामला गांधी मैदान स्थित एक स्कूल का है। अभिभावकों ने गांधी मैदान थाने में जाकर मामला दर्ज कराया।

आवेदन में स्कूल प्रशासन द्वारा मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। अभिभावक सतीश चौधरी ने बताया कि शनिवार को स्कूल बुलाकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर पैसे देने को कहा गया। अगर 14 अक्टूबर को पैसे जमा नहीं किये तो बच्चे को टीसी दे दी जायेगी। अभिभावक शशि कुमार ने बताया कि हमलोग गरीब हैं। कहां से पैसे देंगे।

हमारे बच्चे का नामांकन शिक्षा के अधिकार के 25 फीसदी आरक्षण के तहत हुआ था। 2011 में नामांकन हुआ और लगातार स्कूल प्रशासन पैसे मांग रहे हैं। गाधी मैदान थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक निजी स्कूल के खिलाफ अभिभावकों ने लिखित मामला दर्ज करवाया है। इसकी जांच की जायेगी। इसके बाद कार्रवाई होगी।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *