मात्र 20 हजार के बजट में अपना बनाये ASUS Chromebook CX14 लैपटॉप, बेसिक काम के लिए रहेगा बेस्ट ऑप्शन

By Roshni

Published on:

ASUS Chromebook CX14

अगर आप भी अपने काम के लिए कोई सस्ता और बेसिक फीचर्स जैसे की टाइपिंग वर्क, मूवी देखने और नार्मल यूज़ के लिए कोई लैपटॉप खरीदने का मन बना रहे है तो आपके लिए ASUS Chromebook CX14 एक बेहतरीन ऑप्शन रहने वाला है। इसे कंपनी ने हल ही में लांच किया हैं। हमने आपको इसके फीचर्स और डिटेल्स दिए हुए है साथ ही इसकी कीमतें भी जानने वाले है।

ASUS Chromebook CX14 फीचर्स

ASUS Chromebook CX14 का डिजाइन कॉम्पैक्ट और हल्का है जिससे इसे कहीं भी ले जाना आसान होगा साथ ही14 इंच की FHD डिस्प्ले क्वालिटी मिलने वाली है जो की यूजर्स को क्लियर विज़न देने वाली है। इसमें Intel Celeron N4500 प्रोसेसर लगा है जो बेसिक टास्क्स जैसे वेब ब्राउजिंग वीडियो स्ट्रीमिंग और ऑफिस वर्क के लिए दिया गया है। लैपटॉप में 4GB RAM मल्टीटास्किंग को स्मूथ बनाती है जबकि 64GB या 128GB स्टोरेज ऑप्शन में आप अपने जरूरी डाटा को सेव कर सकते हैं।

ASUS Chromebook CX14 की बैटरी लाइफ

ASUS Chromebook CX14  में इसकी बैटरी लाइफ इसकी खासियत है क्युकी इसमें आपको 42Wh बैटरी मिलेगी जो की पूरे दिन के यूज के लिए काफी होती है। इससे यूजर्स बिना चार्जिंग के लंबे समय तक काम कर सकते हैं। लैपटॉप में USB Type-C पोर्ट दिया गया है जिससे फास्ट चार्जिंग और डाटा ट्रांसफर कर सकते है। इसमें 3.5mm ऑडियो जैक भी दिया गया है जो की हेडफोन्स या स्पीकर्स को कनेक्ट करने के लिए यूज़ किया जाता हैं। WiFi 6 सपोर्ट होने की वजह से इंटरनेट कनेक्शन तेज और स्टेबल रहने वाला है।

यह भी पढ़े – Honda Rebel 500 की डिलीवरी हुई शुरू जान लीजिये शानदार क्रूजर की कीमतें और फीचर्स

ASUS Chromebook CX14 की जानकारी

ASUS Chromebook CX14 एक Chrome OS पर चलने वाला लैपटॉप है जो सिक्योर और यूजर फ्रेंडली ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसमें पहले से ही गूगल के एप्स जैसे YouTube, Gmail और Google Drive मिलते हैं। यूजर्स Play Store से और भी ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान दें की इसमें Windows नहीं मिलता है जिससे इसमें microsoft के सॉफ्टवेयर नहीं चलते है।

ASUS Chromebook CX14 की कीमतें

भारतीय बाजार में ASUS Chromebook CX14 की कीमतें आपको 64GB वेरिएंट के लिए 18,990 रूपए से मिलने वाली है जबकि 128GB वेरिएंट के लिए यह कीमत 20,990 रूपए रहने वाली है। इसे आप अमेज़न, फ्लिपकार्ट या ASUS की ऑफिसियल साइट से भी खरीद सकते है। ध्यान दे की इसे खरीदने से पहले इसकी वर्किंग को समझ लें क्युकी यह सिर्फ बेसिक काम के लिए बनाया गया लैपटॉप है इसमें आप हैवी वर्क नहीं कर पाएगे।

यह भी पढ़े – बच्चे कर रहे हैं लैपटॉप की जिद तो उन्हें सिर्फ 20 हजार में दिलाएं बेहतरीन Lenovo V15