बिहार के औरंगाबाद कांग्रेस विधायक आनंद शंकर सिंह को हुआ कोरोना, TOTAL- 9988

PATNA : बिहार में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। नए-नए रिकार्ड बन रहे हैं। मंगलवार को औरंगाबाद से कांग्रेस के विधायक आनंद शंकर सिंह समेत 370 संदिग्ध की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि यह सोमवार की तुलना में थोड़ा कम है। पटना में मंगलवार को 39 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। सिविल सर्जन डॉ. आरके चौधरी के अनुसार पटना में अभी तक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 725 हो गई है।

पटना के जिन इलाकों के मरीज पॉजिटिव मिले हैं उनमें दो राजीवनगर, एक गर्दनीबाग, एक एसके पुरी, दो लोहियानगर, एक कंकड़बाग के पीसी कोलोनी का रहने वाला है। इसके अलावा कदमकुआं और शास्त्रीनगर में भी मरीज मिले हैं। मंगलवार को रोहतास में 2, नालंदा, पटना, गया व पूर्वी चंपारण में एक-एक कोरोना संक्रमित की मौ/त हुई है। राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9988 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 170 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित करने में सफल रहे हैं।

अभी तक कुल 7544 संक्रमित ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमित का 77 फीसदी है। मंगलवार को अरवल में 5, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 12, बक्सर में 1, दरभंगा में 1, पूर्वी चंपारण में 7, गया में8 ,जमुई में 2, जहानाबाद में 3, कैमूर में 10, कटिहार में 26, किशनगंज में 9, मधेपुरा में 10, मधुबनी में 8, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 5, पटना में 39, पूर्णिया में 13, रोहतास में 8, समस्तीपुर में 19, शेखपुरा में 5, सीतामढ़ी में 9, सीवान में 9, सुपौल में 14 मरीज मिले।

रविवार को राज्य सरकार के मंत्री विनोद सिंह और उनकी पत्नी कोरोना पॉजिटिव मिलीं थीं। विनोद सिंह भाजपा के विधायक हैं। वहीं दरभंगा जिला के जाले का भाजपा विधायक जीवेश कुमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और पटना एम्स में उनका इलाज चल रहा है। इधर, बिहार में राजद के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह मंगलवार को कोरोना को हराकर घर पहुंचे।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *