बिहार में जंगलराज, बाढ़ स्टेशन पर दारोगा को अपराधियाें ने मार दी गोली, दो गिरफ्तार

बाढ़ रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात अपराधियों ने दारोगा को गोली मार दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर स्टेशन पर तैनात पुलिस मौके पर पहुंची अाैर खून से लथपथ दारोगा को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया। पुलिस ने गोली मारने के मुख्य आरोपी पिंटू और उसके सहयोगी सिंटू को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष संजीत कुमार ने बताया कि पिंटू के पास से एक मैगजीन व पांच कारतूस मिला है। जीआरपी, बाढ़ के एक अधिकारी ने बताया कि स्टेशन के पश्चिमी परिसर में शनिवार की रात करीब 11 बजे एक दुकान के पास अपराधियों का जमावड़ा लगा था। गश्त कर रहे सिपाही कमलेश तिवारी वहां पहुंचा और दुकानदार से दुकान बंद करने को कहा। इस पर सिपाही के साथ अपराधी उलझ गए। बदमाशों से घिरता देख सिपाही ने इसकी सूचना दारोगा विपिन कुमार सिंह को दी। सूचना मिलते ही वे वहां पहुंच गए। दारोगा को देखते ही अपराधी उग्र हो उठे।

तीखी नोकझोंक शुरू हो गई। इसी बीच एक बदमाश ने दारोगा पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली दारोगा के पंजरे में जा लगी। दारोगा के गोली लगते ही सभी बदमाश भाग गए। घायल दारोगा का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है।रविवार की दाेपहर उनसे मिलने रेल डीआईजी उमाशंकर प्रसाद और रेल एसपी जगन्नाथ रेड्‌डी पहुंचे। दारोगा ने उन्हें बताया कि पिंटू यादव पुराना अपराधी है। वह अपने साथियों के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए सर्कुलेटिंग एरिया में जमा हुआ था।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *