भारत बंद को फ्लाप करने का नीतीश सरकार का मास्टर प्लान, बैंक-आफिस-बस-आटो खुले रहेंगे

राष्ट्रीय राजधानी किसानों से चौतरफा घिर चुकी है। बॉर्डर से 20 किमी पीछे मुरथल तक ट्रैक्टर-ट्रॉली की कतारें हैं। किसानों ने कृषि कानूनों की वापसी के लिए मंगलवार को भारत बंद की अपील की है। किसानों ने सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चक्काजाम रखने की घोषणा की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यों से कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। कांग्रेस समेत 20 सियासी दल बंद के समर्थन में है। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगरा मेट्रो के शिलान्यास के दौरान कहा- ‘पिछली सदी में कानून अगली शताब्दी के लिए बोझ बन जाते हैं।

File photo

इसलिए सुधार की प्रक्रिया लगातार चलती रहनी चाहिए।’ इधर, मंगलवार के बंद के मद्देनजर बिहार में सभी सरकारी और निजी दफ्तर के अलावा मॉल-बाजार खुले रहेंगे। ट्रेनों के अलावा पब्लिक ट्रांसपोर्ट के परिचालन पर भी कोई राेक नहीं है। हालांकि किसान संगठनों के राष्ट्रव्यापी बंद के समर्थन में खड़ा पूरा विपक्ष मंगलवार को इसे सफल बनाने के लिए सड़कों पर उतरेगा। ट्रेनें-बसें रोकेगा, बाजार बंद कराएगा।

अलर्ट मोड में रहेगा जिला कंट्रोल रूम, जरूरी सेवाएं रहेंगी बहाल
बंद के दौरान जिला कंट्रोल रूम अलर्ट पर रहेगा। जरूरी सेवाओं पर प्रभाव नहीं पड़े, इसके लिए तैयारी कर ली गई है। एंबुलेंस फंसने, वाहन में तोड़फोड़ या किसी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए लोग कंट्रोल रूम में फोन कर सकते हैं। राजधानी में 40 जगहों पर 100 मजिस्ट्रेट की भी तैनाती की गई है। राजधानी में पेट्रोल पंप, अस्पताल, ऑटो-बस परिचालन, बैंक, दूध वाहन के साथ एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से बहाल रहेंगी। बैंक में काला बिल्ला लगा कर कर्मी काम करेंगे। दुकानें पेट्रोल पंप, अस्पतालों और कोविड जांच सेंटर खुले रहेंगे।

सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया गया, गड़बड़ी करने वालों पर सख्त रुख अपनाएं
बिहार सरकार ने एहतियातन पूरी तैयारी कर रखी है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को अलर्ट किया है। बंद के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए चौक-चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। ट्रेन और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को नुकसान न हो इसके लिए बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनो पर विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए हैं। गड़बड़ी फैलाने वाले व संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *