जनवरी में 16 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट

जनवरी में 16 दिन बंद रहने वाले हैं बैंक, चेक कर लें छुट्टियों की लिस्ट : माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं।

जियो का हैप्पी न्यू ईयर प्लान, 222 में मिलेगा प्रतिदिन 1.5 GB डाटा, एक बार में करना होगा एक साल का पेमेंट

जनवरी 2022 में बैंक 16 दिन बंद रहने वाले हैं। इनमें दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। जनवरी 2022 में 5 रविवार पड़ रहे हैं। अगले साल जनवरी महीने में न्यू ईयर सेलिब्रेशन, मकर संक्रांति, स्वामी विवेकानंद जयंती, गणतंत्र दिवस जैसे कई अवसर हैं, जिन पर बैंकों में छुट्टी रहेगी। हालांकि जनवरी माह में देश में हर जगह बैंक 16 दिन बंद रहेंगे, ऐसा नहीं है।

माह में पड़ रही कुछ छुट्टियां/त्योहार किसी राज्य या क्षेत्र विशेष से संबंधित हैं। इसलिए बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्य के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं। छुट्टियों की लिस्ट को देखते हुए ही आप बैंक जाने का प्लान करें।

ये है छुट्टियों की लिस्ट
1 जनवरी: न्यू ईयर्स डे (आइजोल, शिलांग, चेन्नई और गंगटोक में बैंक बंद)
2 जनवरी: रविवार
3 जनवरी: न्यू ईयर्स सेलिब्रेशन/लासूंग (आइजोल और गंगटोक में बैंक बंद)
4 जनवरी: लासूंग (गंगटोक में बैंक बंद)
8 जनवरी: माह का दूसरा शनिवार
9 जनवरी: रविवार
11 जनवरी: मिशनरी दिवस (आइजोल में बैंक बंद)
12 जनवरी: स्‍वामी विवेकानंद जयंती (कोलकाता में बैंक बंद)
14 जनवरी: मकर संक्रांति/पोंगल (अहमदाबाद और चेन्नई में बैंक बंद)
15 जनवरी: उत्तरायण पुण्यकाल मकर संक्रांति पर्व/माघे संक्रांति/संक्रांति/पोंगल/थिरूवल्लूवर दिवस (बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, गंगटोक में बैंक बंद)
16 जनवरी: रविवार
18 जनवरी: थाईपुसम उत्सव के (चेन्नई में बैंक बंद)
22 जनवरी: माह का चौथा शनिवार
23 जनवरी: रविवार
26 जनवरी: गणतंत्र दिवस (देश के ज्यादातर राज्यों में बैंकों में कामकाज बंद)
30 जनवरी: रविवार

डेली बिहार न्यूज फेसबुक ग्रुप को ज्वाइन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें….DAILY BIHAR  आप हमे फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और WHATTSUP, YOUTUBE पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं 

बिहार के दरभंगा की बकरी वाली दीदियों ने करोड़ों की कंपनी बना लिया…..VIDEO

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *