अनुच्छेद 370 पर भोजपुरी गाना, सिंगर ने की नरेंद्र मोदी और अमित शाह की तारीफ

पटना : आज पूरे देश में सबसे चर्चित मुद्दा है जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 का हटना। ऐसे में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री कैसे इस चर्चित मुद्दे को छोड़ सकता था। भेाजपुरी संगीत ने मोदी सरकार की तारीफों में कई गानें रिलीज कर दिए। खास बात है कि इन गानों को खूब देखा भी जा रहा है। बता दें कि भोजपुरी के जाने-माने सिंगर और एक्टर्स शैलेश शर्मा ने गाया है। जबकि इसे सुगन शर्मा ने लिखा है। गाने का बोल है- हट गईल धारा 370। इसके अलावा आर्टिकल 370 के हटाने पर भोजपुरी सिंगर राजीव राजधानी ने भी एक गीत लिखा है। यह गाना भी तेजी से वायरल हो रहा है। गाने का बोल है- मोदी को बधाई। इन दोनों के अलावा जम्मू-कश्मीर में जमीन लेने को लेकर भी एक गाना आ चुका है। जिसे गुंजन सिंह और अंजलि भारती ने गाया है। भोजपुरी सिंगर समर सिंह ने गया ह लहरी तिरंगा कश्मीर में।

रूस भी भारत सरकार का कर चुका है समर्थन : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के फैसले का दुनिया के देश भारत का समर्थन कर चुके हैं। रूस ने भारत के इस कदम का समर्थन करते हुए कहा है कि यह भारतीय संविधान के दायरे में है और उसने उम्मीद जताई कि भारत और पाकिस्तान आपसी मतभेदों को शिमला समझौते और लाहौर घोषणा के आधार पर द्वविपक्षीय स्तर पर सुलाएंगे। इधर, भारत में हो रहे इसके विरोध पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि जम्मू-कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा हटाने के खिलाफ पिछले कुछ दिनों में कश्मीर घाटी में छिटपुट प्रदर्शन हुए हैं। इनमें से किसी प्रदर्शन में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हुए हैं। मंत्रालय के प्रवक्ता के अनुसार श्रीनगर-बारामूला में छिटपुट प्रदर्शन हुए और इनमें से किसी प्रदर्शन में 20 से अधिक लोग शामिल नहीं हुए हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *